Advertisement
बहनों ने भाइयों के लिए मांगी लंबी उम्र
भभुआ नगर : कार्तिक शुक्ल पक्ष में मंगलवार को भैयादूज परंपरागत ढंग से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के दीर्घायु की कामना को गाय के गोबर से गोधन देवता की आकृति बना कर उन्हें कूट कर भाई की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की कामना की. शहर से लेकर गांव तक गोधन देवता की पूजा […]
भभुआ नगर : कार्तिक शुक्ल पक्ष में मंगलवार को भैयादूज परंपरागत ढंग से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के दीर्घायु की कामना को गाय के गोबर से गोधन देवता की आकृति बना कर उन्हें कूट कर भाई की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की कामना की. शहर से लेकर गांव तक गोधन देवता की पूजा की गयी. भैयादूज के दिन बहनें गोधन कूटने के बाद भाई के मंगल जीवन की कामना करती हैं. गोधन कूटने के बाद बहनों ने कथा भी सुनी. जनश्रुती के अनुसार, यमुना ने अपने भाई यमराज को घर बुला कर भोजन कराया जिससे प्रसन्न हो कर यमराज ने यमुना को आशीर्वाद दिया कि उसे कभी भी विधवा का दुख: सहन नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद से भाई को अपने घर बुला कर भोजन कराने का प्रचलन प्रारंभ हो गया.
ऐसी मान्यता है कि गोधन के दिन बहन के हाथ से बजरी खाने से शरीर स्वस्थ रहता है. बजरी खाने के बाद दान नहीं देने पर भाई दरिद्र हो जाता है. सुबह के करीब छह बजे से ही कुंवारी कन्याओं को लगभग हर मुहल्ले में गोबर से गोवर्धन की मूर्तियां बनाते देखा गया. मूर्ति बनाने के बाद स्नान कर हर मुहल्ले में गोवर्धन की बनी मूर्तियों के पास महिलाओं ने झुंड बना कर विधिपूर्वक पूजा की. महिलाओं और युवतियों ने गोवर्धन महाराज को नया धान का चूड़ा, चीनी की घरिया व मिठाइयां चढ़ाकर भाइयों के लंबी उम्र की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement