36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के बीच हुई गोवर्द्धन पूजा

भगवान कृष्ण व राधा की मूर्ति उखाड़ने की आशंका के बाद तैनात किये गये पुलिस जवान ग्रामीणों से आवेदन मिलने के बाद सीओ ने आयोजन स्थल का जायजा लिया रामगढ़ : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के महुवर स्टेडियम के समीप स्थित गोवर्द्धन पूजा समारोह को संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की […]

भगवान कृष्ण व राधा की मूर्ति उखाड़ने की आशंका के बाद तैनात किये गये पुलिस जवान
ग्रामीणों से आवेदन मिलने के बाद सीओ ने आयोजन स्थल का जायजा लिया
रामगढ़ : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के महुवर स्टेडियम के समीप स्थित गोवर्द्धन पूजा समारोह को संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती हुई थी. तैनाती का मुख्य वजह कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पूजन कार्य में विघ्न उत्पन्न किये जाने की आशंका थी. इसकी सूचना गांव के लोगों ने प्रखंड से जिलास्तर तक के अधिकारियों को दी थी.
समारोह स्थल पर राधा-कृष्ण की स्थापित मूर्ति को उखाड़ फेंके जाने की आशंका को देखते हुए आयोजन कमेटी के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह करा दिया था. सीओ बासुकीनाथ सिंह ने आवेदन प्राप्त होने के कुछ ही देर बाद स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मामला तनावपूर्ण होते देख उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी. इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. समारोह वाले स्थल पर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती को देखते हुए असामाजिक तत्वों की मंशा विफल हो गयी.
पूजा स्थल पर मौजूद लोगों में शामिल राम नगीना यादव, अशोक यादव, दीनानाथ यादव, अशोक यादव, दीना नाथ शर्मा, झकरी यादव, फिरंगी यादव, राज कुमार सिंह, अनिल गोंड, दरोगा साह आदि लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर 1995 में तत्कालीन प्रशासन द्वारा राधे-कृष्ण का मंदिर बनाया गया है. वह भूमि सर्वसाधारण है. इस भूमि पर कई वर्षों से पूजा हो रही है. मौके पर लोरिक यादव, बबन लाल श्रीवास्तव, उपेंद्र राम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदि लोगों ने राधा-कृष्ण के जीवन से जुड़ी बातें बतायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें