कीचड़ से लथपथ हुई सड़क
Advertisement
छठ घाट जानेवाले रास्ते पर बह रहा गंदा पानी
कीचड़ से लथपथ हुई सड़क रामपुर : प्रखंड के दुर्गावती नदी के किनारे बसा सबार गांव के छठ घाट जाने वाले मुख्य पथ में घरों का गंदा पानी बह रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में छठ व्रतियों को गंदा पानी से होकर जाना पड़ेगा. छठ महापर्व […]
रामपुर : प्रखंड के दुर्गावती नदी के किनारे बसा सबार गांव के छठ घाट जाने वाले मुख्य पथ में घरों का गंदा पानी बह रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में छठ व्रतियों को गंदा पानी से होकर जाना पड़ेगा. छठ महापर्व में सिर्फ एक सप्ताह का समय है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बावजूद जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
सबार गढ़ दुर्गावती नदी छठ घाट पर सबार, पांडेयपुर, झाली, बहेरी, मझियांव गांव की छठ व्रती महिलाएं छठ करने के लिए आती हैं. प्रत्येक वर्ष आस्था के लोक पर्व पर बगल के गांव के सैकड़ों महिला छठ व्रती उक्त छठ घाट पर पहुंच कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं. ग्रामीण सोनू सिंह, राजेश सिंह ने बताया कि दुर्गावती नदी के पश्चिम किनारे सबार, पांडेयपुर, झाली आदि गांवों की छठ व्रती रोहतास के चेनारी, बनौली, पेवंदी आदि गांव से आती हैं. मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छठ से पूर्व घाट वाले पथ की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement