36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा नेे रामगढ़ को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

प्राचार्य ने विजेता टीम को कप प्रदान कर किया सम्मानित रामगढ़ : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा संचालित तीन दिवसीय अंतर जिला बालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एचडीजैन कॉलेज आरा की टीम ने मेजबान टीम जीवी कॉलेज रामगढ़ को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. चार सेट की हुई मैच में एचडीजैन […]

प्राचार्य ने विजेता टीम को कप प्रदान कर किया सम्मानित

रामगढ़ : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा संचालित तीन दिवसीय अंतर जिला बालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एचडीजैन कॉलेज आरा की टीम ने मेजबान टीम जीवी कॉलेज रामगढ़ को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. चार सेट की हुई मैच में एचडीजैन कॉलेज आरा की टीम ने मेजबान टीम रामगढ़ को 25-11/22-25/25-19/25-16 से हरा दिया. दोनों टीम के खिलाड़ीयों ने मैच के अंतिम समयों तक काफी ही संघर्ष पूर्ण खेल खेला गया. इस दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ी कई बार अपना महत्वपूर्ण प्रयास को अपने हाथ से गवां दिया. अंततोगत्वा मेजबान टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी स्तरीय आठ टीमें द्वारा भाग लिया गया था जिसमें जैन कॉलेज आरा, यसबी कॉलेज आरा, डीके कॉलेज डुमराव, एसडी कॉलेज बक्सर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी आर एस कॉलेज तिलौथू मेजबान टीम रामगढ़ शामिल है. इस दौरान मेजबान टीम को ट्रॉफी वितरण के दौरान प्राचार्य डॉक्टर आर के मधुकर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आप यह जो खेल खेले है काफी ही निष्ठा भाव से होकर दोनों खिलाड़ियों द्वारा खेला गया.
टीम के खिलाड़ी को कभी हार जीत की भावना अपने मन में नहीं रखनी चाहिए. खेल में हार जीत तो लगा हुआ हीं रहता है. सबसे बड़ी बातें यह है कि जब टीम के खिलाड़ी खेल मैदान में होकर अपना दमख़म के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को परास्त करने को लेकर कड़ी मेहनत किया जाता है. इस तीन दिवसीय बालीबॉल खेल में एचडी जैन कॉलेज आरा व जीवी कॉलेज के खिलाड़ीयो ने काफी हीं अच्छा खेल खेला गया जिसकी तारीफ की जाये. वह कम है इस विद्यालय का इतिहास रहा है जब खेल आयोजित होता है
तो महाविद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. वहीं एचडी जैन कॉलेज आरा के प्रोफेसर डॉक्टर नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय में मैं 28 साल कार्य किया हूँ. मैं इस मुकाम पर था की दोनों टीमें जो जीतेगी वह मेरा हीं कॉलेज के खिलाड़ी थे. अनुशासन ही देश को महान बनाता है मैन ऑफ मैच का पुरस्कार एचडी जैन कॉलेज आरा के पवन कुमार को दिया गया. वहीं मैच का कमेंट्री जमुना सिंह राठौर ने किया. मौके पर वर्सर रामचन्द्र सिंह, उमा शंकर सिंह, सिदेश्वर नारायण सिंह, विनोद सिंह, इन्द्रसेन सिंह, ददन सिंह, अलोक सिंह, सतेंद्र प्रसाद सिंह आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें