रामपुर : पीएचसी में कई दवाओं की कमी है. मौसम में परिवर्तन होते ही पीएचसी में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. मरीज विपिन जायसवाल, भीम कुमार आदि ने बताया कि खांसी हो गयी है, दवा लेने के लिए आया, तो कहा गया कि दवा नहीं है. बाजार से खांसी की दवा खरीदनी पड़ रही है. लोगों को काउंटर पर जरूरी दवा नहीं मिलने पर बाजार से महंगे दामों पर दवा लेनी पड़ती है. इन दिनों दवा काउंटर पर बुखार, सर्दी, खांसी आदि की दवा के लिए भीड़ लगी रहती है.
दवा वितरण करने वाले कमलेश कुमार से पूछने पर बताया कि आउटडोर में 33 की जगह 20 प्रकार की दवाइयां हैं. इंडोर में 144 की जगह 40 प्रकार के दवाएं है. डॉ गीता कुमारी ने बताया कि खांसी, बच्चे की एंटीबायोटिक, पीसीएम सीरफ, एंटी फंगल मरहम आदि कई प्रकार की दवाओं की कमी है. प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार से पूछने पर बताया कि दवा की कमी को पूरा करने के लिए कई बार विभागीय अधिकारी से कहा गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी.