भभुआ शहर : बिजली विभाग को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को संचालित करने के लिये एक नवंबर 2012 को दिया गया. कंपनी द्वारा इस एक नवंम्बर को विभाग में स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस स्थापना दिवस के मौके पर विभाग में बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष उस दिन शुरू कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि विभाग द्वारा भवन की कमी और उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वाधिक सुविधाओं से लैस जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराया है. इस जिला नियंत्रण कक्ष में वैसे उपभोक्ता जो वृद्ध या विकलांग थे और उन्हे विभाग में अपने विभाग से संबंधित कार्य से जाने पर असुविधा होती थी उसके लिये विभाग द्वारा विशेष ख्याल रखते हुए उनलोगों के लिये आने- जाने की सुविधा और विशेष शौचालय को व्यवस्थित रूप से निर्माण कराया है.
बिजली विभाग के सभी कार्यालय अब होगें जिला नियंत्रण कक्ष में शिफ्ट
एक नवम्बर को विभाग के स्थापना दिवस पर विभाग के सभी कार्यालय एक ही भवन जिला नियंत्रण कक्ष में शिफ्ट हो जायेंगे. अब विभाग के काम से आने वाले उपभोक्ता को विभाग में ही कई जगहों के चक्कर लगाने पडते थे. विभाग से मिली जानकारी के अनुशार बिजली विभाग का प्रमंडलीय कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय सहित बिल काउंटर व अन्य विभाग से जुड़े कार्यालय सप्लाई व प्रोजेक्ट भी एक ही भवन में संचालीत हो जायेंगे जिससे विभाग के काम से आने वाले उपभोक्ता को काफी सुविधा होगी
विकलांग व वृद्ध के लिये विशेष सुविधा
जिला नियंत्रण कक्ष में अगर कोई वृद्ध या विकलांग जाते है तो उन्हे विभाग के जिस संबंधित अधिकारी से काम होगा उस संबंधित अधिकारी के कार्यालय तक उनकी ट्राइसाईकिल पहुंच जायेगी और वहा उनके बैठने से लेकर जरूरत पड़ने पर पानी और शौचालय की सुविधा वही पास में बनायी गयी है. साथ ही एक ही भवन में उनके सभी समस्याओं का निदान हो जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है एक नवंबर को स्थापना दिवस पर बिजली विभाग के सारे कार्यालय उसमें शिफ्ट कर दिये जायेंगे. साथ ही इस नये कार्यालय में किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए उसी सभी संसाधनों से लैस किया गया है. उमेश कुमार सिंह एक्सक्यूटिव इंजिनियर (सिविल)