सब्जीमंडी, एकता व पटेल चौक सहित अन्य जगहों पर लगीं दुकानें
भभुआ सदर : शहर में इन दिनों त्योहार के नाम पर अतिक्रमणकारी फिर से शहर के सड़कों पर काबिज होने लगे हैं. सुबह- शाम से लेकर रात तक शहरी अतिक्रमण का असर साफ देखने को मिल रहा है. शहर के अधिकतर स्थानों और चौक-चौराहों पर त्योहारी मौसम में फल-फूल सहित सब्जी बेचने के लिए अपने ठेले व अस्थायी दुकान सड़क पर ही लगाना शुरु कर दिये जिससे शहर के एकता चौक, सब्जी मंडी सहित पटेल चौक और उसके आसपास सड़क पर या सड़क से सटे किनारों पर अतिक्रमणकारी काबिज हो गये हैं लेकिन, नप व्यवस्था संभालनेवाले अधिकारी पुन: सिर उठा रही इस समस्या पर ध्यान न देते हुए उदासीन बने हुए है.
गौरतलब है कि नप द्वारा तो नहीं लेकिन, एसपी हरप्रीत कौर द्वारा गाहे-बेगाहे ठिठ अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अतिक्रमित क्षेत्र से हटने को मजबूर किया जाता रहा है लेकिन, एसपी को थोड़ी सुस्ती बरतते हीं उनके जवान भी शिथिल पड़ जाते हैं जिसका फायदा ठेले खोमचेवाले या फिर सब्जी दुकानदार उठाते हुए शहर की सड़कों को संकरा बनाने पर तूले हुए हैं. नप द्वारा डीएम के लाख निर्देशों के बावजूद अब तक शहर में बड़े वाहनों सहित मैजिक ऑटो जैसे सवारी वाहनों के लिए भी स्टैंड बना कर नहीं दिया जा सका शहर में अब किसीप्रकार का स्टैंड नहीं होने के चलते निजी वाहनों सहित सवारी वाहन सड़क पर या सड़क किनारे लगती है़
इससे त्योहार के मौसम के चलते अक्सर जाम लग जा रहा है या फिर ट्रैफिक रेंग-रेंग को चलने को मजबूर होती है खासकर शहर का पुराना पश्चिम बाजार जहां अधिकांशत: कपड़े सहित पूजा की दुकानें स्थापित है कपड़े और पूजा का सामान लेने के लिए इस सड़क पर शहरवासियों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिदिन लोग पूजन सामग्री और नये-नये कपड़े खरीदने उमड़ते हैं
पश्चिम बाजार मे कपड़े की दुकान खोले अमन गर्ग, सुमित जायसवाल, नारायण जायसवाल आदि का कहना था कि अभी पूजा की खरीदारी भी भीड़ नहीं उमड़ी है जब दो दिन बाद भी भीड़ बाजार का रुख करेगी तो औघड़बाबा के समीप बना दिये गये अवैध ऑटो स्टैंड और अतिक्रमण से लोगों के पसीने छूट जायेंगे.
इस बारे में नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह का कहना था कि नप द्वारा त्योहार में हर वो सहूलियत देने का नप द्वारा प्रयास किया जा रहा है, जो लोगों को चािहए़ जल्द ही फैल रहे अतिक्रमण की भी समस्या दूर कर ली जायेगी.