रामगढ़, कैमूरः थाना क्षेत्र के उसरी गांव स्थित नहर के समीप बीती रात्रि हथियारबंद लुटेरों ने एक ट्रक चालक को बंधक बना लिया. इस दौरान उसके पास से रुपये, मोबाइल आदि सामान लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने ट्रक चालक और खलासी को मारपीट कर घायल कर दिया. सभी लुटेरे स्कॉर्पियो पर सवार होकर आये थे. हालांकि, पुलिस ने लूटपाट की घटना को संदिग्ध बताया है .
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला ट्रक चालक उत्थान यादव वाहन समेत उक्त पथ से गुजर रहा था.तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ लुटेरों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर रुपये एवं सामान लूट लिये. ट्रक चालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. इधर, पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि एक पखवाड़ा पहले उक्तपथ पर ही एक ट्रक चालक के साथ लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.