पुसौली, कैमूरः नये साल में रेलवे ने पुसौली के लोगों को सौगात दी है. मुगलसराय रेलखंड पर स्थित पुसौली स्टेशन पर 15 फरवरी से बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इससे क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी. यह ट्रेन वाराणसी से गया-पटना होते हुए राजगीर तक जाती है. लोकसभा अध्यक्षा सह स्थानीय सांसद मीरा कुमार की पहल पर पुसौली स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन के ठहराव का निर्णय रेलवे ने लिया, इससे स्थानीय लोगों में अपार हर्ष है.
खबर मिलने पर पुसौली बाजार के लोगों ने बाजारवासियों ने पटखा व मिठाइयां बांटी साथ ही मीरा कुमार को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कांग्रेस रामाधार कुशवाहा, प्रखंड उपाध्यक्ष रणविजय सिंह,सहित संतोष रावत, बबन सिंह, ददन सिंह ने मीरा कुमार को धन्यवाद दिया. डीआरएम अनूप कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे पास कोई लिखित सूचना नहीं आया हैं. वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि रेलवे बोर्ड से ट्रेन ठहराव की सूचना हाजीपुर जोन को भेज दी है.