Advertisement
सर्वे में पूरे जिले में 191 कुष्ठ रोगी हुए चिह्नित
भभुआ(नगर) : जिले में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए सर्वे किया जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम में वीसी के जरिये राज्य कार्य पदाधिकारी (कुष्ठ) डॉ विजय पांडेय ने स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस संबंध में सीडीओ अकरम अली ने बताया कि जिले में कुल जनसंख्या […]
भभुआ(नगर) : जिले में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए सर्वे किया जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम में वीसी के जरिये राज्य कार्य पदाधिकारी (कुष्ठ) डॉ विजय पांडेय ने स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस संबंध में सीडीओ अकरम अली ने बताया कि जिले में कुल जनसंख्या का सर्वेक्षण कुष्ठ रोगी खोज अभियान के तहत बीते महीने अभियान चलाया गया था. इसके बावजूद इस मामले में छूटे हुए रोगियों का सर्वे एकबार फिर किया जाना है.
सर्वेक्षण के दौरान इस तरह के मामले आते हैं, तो नजदीक के पीएचसी पर जांच कर एमडीटी (मल्टी ड्रग थेरेपी) दी जायेगी. इस मामले में गोपनीयता को बरकरार रखते हुए पीड़ित व्यक्ति की शारीरिक जांच करायी जायेगी. इसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों को शामिल नहीं करना है. उन्होंने आगे बताया कि जिले की कुल जनसंख्या 18 लाख 9 हजार 176 है, जिसमें 13 लाख 73 हजार 768 का सर्वे किया जा चुका है. इसमें संभावित रोगियों की संख्या 1646 है. जिनमें 191 इस रोग से चिह्नित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement