36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने शहीदों के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च

भभुआ (शहर) : बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के छात्रों ने उरी में आतंकियों के हमले से शहीद हुए जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के नापाक रवैये की घोर निंदा की. कैंडल मार्च के दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, शहीद राकेश अमर रहे आदि नारे लगाते हुए पाकिस्तान […]

भभुआ (शहर) : बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के छात्रों ने उरी में आतंकियों के हमले से शहीद हुए जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के नापाक रवैये की घोर निंदा की. कैंडल मार्च के दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, शहीद राकेश अमर रहे आदि नारे लगाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. मौके पर दिनेश पाल, चंद्रशेखर शर्मा, रविकांत राय, गया पाल, दिवाकर राम सहित आदि मौजूद थे.
नियोजित शिक्षक महासंघ ने भी निकाला कैंडल मार्च : बुधवार को नियोजित शिक्षक महासंघ ने भी शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला संयोजक प्रवीण कुमार व बद्री प्रसाद ने किया. वहीं शिक्षकों ने कहा कि ” मोदी जी शरीफ से बंद करे मन की बात, पाकिस्तान समझेगा सिर्फ गन की बात ”. मौके पर मुन्ना राम, सत्येंद्र नारायण मिश्र, रमेश सिंह, सहित बहुत से शिक्षक मौजूद थे.
इनसेट
वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि : बुधवार को वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा शहर के कोहीनूर होटल में कश्मीर के उरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के अध्यक्ष इसराइल गद‍्दी ने कहा कि अब देश को आतंकी हमले का जवाब देने का वक्ता आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें