Advertisement
कूड़े के ढेर से भरा वार्ड सड़क पर बहता है पानी
मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत का वार्ड छह कूड़े की ढेर पर बसा है. वार्ड के बीचो-बीच कूड़े का ढेर लगा हुआ है. लोग दुर्गंध से परेशान हैं. बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने वार्ड की समस्याओं का स्कैन किया. सबसे गंभीर समस्या वार्ड में कूड़े का ढेर लगे होने की. वार्ड के अंदर […]
मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत का वार्ड छह कूड़े की ढेर पर बसा है. वार्ड के बीचो-बीच कूड़े का ढेर लगा हुआ है. लोग दुर्गंध से परेशान हैं. बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने वार्ड की समस्याओं का स्कैन किया. सबसे गंभीर समस्या वार्ड में कूड़े का ढेर लगे होने की. वार्ड के अंदर घरों के पास कूड़े का ढेर लगा रहता है. इससे महामारी फैलने की अाशंका बढ़ गयी है. वार्ड में एक भी कूड़ेदान नहीं है. कूड़ेदान के अभाव में लोग खुली जगह में कूड़े फेंकते हैं. इससे निकलने वाली दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है. बरसात में पानी होने के बाद कूड़ा सड़ रहा है. डेंगू से लेकर चिकनगुनिया जैसे रोगों से लोग ग्रसित न हो इसकी चिंता सता रही है.
बिना पोल के वार्ड में गयी है बिजली : वार्ड के लोग नगर पंचायत को सुविधा के लिए टैक्स देते हैं, लेकिन सुविधा नहीं मिलती है. लोग मुख्य सड़क से बिजली का तार खींच कर अपने घरों तक ले आये हैं. 50 से अधिक तार नीचे तक लटके हैं. कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन, इस समस्या से नगर पंचायत अनभिज्ञ है. लोगों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है. नगर पंचायत में सुविधा की बात कहे तो वार्ड में एक भी विद्यालय नहीं है. लोग दूसरे वार्ड के विद्यालय में पढ़ने जाते हैं, जबकि वार्ड में नाली के अभाव में सड़क पर ही पानी बह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement