Advertisement
पानी भरे गड्डे में पलटी बस, दो की हालत गंभीर
कोचस से मोहनिया आ रही थी बस एनएच 30 पर दादर गांव के पास हुआ हादसा ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को निकाला गया बाहर मोहनिया (शहर) : दादर गांव के पास मोहनिया-कोचस रोड (एनएच 30) पर सोमवार की सुबह 8:30 बजे कोचस से आ रही सवारियों से भरी विकास बस अनियंत्रित होकर पानी […]
कोचस से मोहनिया आ रही थी बस
एनएच 30 पर दादर गांव के पास हुआ हादसा
ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को निकाला गया बाहर
मोहनिया (शहर) : दादर गांव के पास मोहनिया-कोचस रोड (एनएच 30) पर सोमवार की सुबह 8:30 बजे कोचस से आ रही सवारियों से भरी विकास बस अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्डे में जा गिरी.
इसमें सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. इसमें छह लोगों का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. अन्य घायलों को हल्की चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह साढे आठ बजे कोचस बस स्टैंड से सवारी भर कर विकास बस मोहनिया के लिए आ रही थी. सड़क जर्जर होने के कारण दादर गांव के पास स्थित मध्य विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर बस पलट सड़क के किनारे चाट में पानी में जा गिरी. इसमें सवार लोगो की आवाज से आसपास लोग जुट गये.
बस का शीशा तोड़ कर किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें जिन लोगो को हल्की चोट लगी थी, अपने से निजी अस्पताल व घरो के लिए चले गये. छह लोगों को ग्रामीणों द्वारा मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घायलों में पांडेयहरिया गांव के आशुतोष पांडेय (14) व अमित पांडेय (18) हैं, जबकि सोनवर्षा निवासी बनारसी पाल (75) सहित रामपुर निवासी प्रभु नरायण सिंह (45) भी हैं. सभी लोगो का इलाज मोहनिया अस्पताल में किया गया.
गौरतलब है कि सुबह के समय में शिक्षक से लेकर छात्र बस में सवार होकर मोहनिया आ रहे थे. बस की छत पर 20 से अधिक लोग बैठे थे. एनएच 30 इस कदर जर्जर हो गयी है कि घुटने भर गड्डा हो गया है. वाहन चालक द्वारा काफी मुसीबत से वाहनों को चलाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement