Advertisement
शहर में चल रहा मादक पदार्थों का धंधा, पकड़ा गया डेढ़ क्विंटल गांजा
कार्रवाई. छावनी मुहल्ले में पुलिस छापे में मिली सफलता, दो गिरफ्तार मंगलवार की रात रोहतास व कैमूर पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी के दौरान शहर के छावनी मुहल्ले से करीब 18 से 20 लाख रुपये कीमत का डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया गया. भारी मात्रा में पकड़े गये गांजे के साथ एक टाइल्स मिस्त्री […]
कार्रवाई. छावनी मुहल्ले में पुलिस छापे में मिली सफलता, दो गिरफ्तार
मंगलवार की रात रोहतास व कैमूर पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी के दौरान शहर के छावनी मुहल्ले से करीब 18 से 20 लाख रुपये कीमत का डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया गया. भारी मात्रा में पकड़े गये गांजे के साथ एक टाइल्स मिस्त्री व एक आढ़ती को भी गिरफ्तार किया गया है.
भभुआ (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात शहर के छावनी मुहल्ले से एक टाइल्स मिस्त्री के घर से पुलिस ने एक क्विंटल 47 किलो गांजा बरामद किया. पकड़े गये गांजे की अनुमानित कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. भारी मात्रा में बरामद गांजे के साथ इसके मुख्य डीलर अष्टभुजी चौक से आढ़ती कृष्णा गुप्ता व छावनी मुहल्ले के अली वारिश गली के चंदन कुमार को पकड़ा गया है. मंगलवार की रात गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में रोहतास पुलिस व कैमूर पुलिस का संयुक्त सहयोग रहा.
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रोहतास के नोखा थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी.
इस दौरान एक गाड़ी को रोका गया, तो उससे 16 किलो गांजा बरामद किया गया. इस दौरान उस गाड़ी में सवार दो लोगों मनेर निवासी कुंदन कुमार और कोइलवर के संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया व कड़ाई से पूछताछ की. उन लोगों ने बताया कि वह भभुआ शहर में माल की बड़ी खेप की सप्लाइ करके लौट रहे हैं. पुलिस ने सप्लाइ लेनेवाले का नाम पूछा, लेकिन कार के चालक नाम नहीं बता सके, लेकिन जहां गांजे की डिलवरी की थी उस घर को पहचान लेने का दावा किया. इसके बाद नोखा पुलिस ने इसकी सूचना रोहतास एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को दी. इसके बाद रोहतास एसपी द्वारा कार्रवाई का निर्देश मिलते ही नोखा पुलिस ने शिवसागर थाने की पुलिस के साथ दोनों पकड़े गये लोगों को लेकर भभुआ की ओर निकल पड़ी. इधर, भभुआ पुलिस भी सूचना मिलते ही अलर्ट थी.
इसके बाद रात नौ बजे रोहतास पुलिस व भभुआ नगर थाने की पुलिस पटेल चौक पहुंची, जहां से पैदल ही संयुक्त पुलिस टीम अष्टभुजी चौक से थोड़ा पहले स्थित आढ़ती कृष्णा गुप्ता के तीन मंजिले घर पर छापा मारते हुए उसे अपनी हिरासत में ले लिया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर छावनी मुहल्ला स्थित चंदन कुमार के भाड़े के घर पर पुलिस ने दबिश दी, तो वहां बोरे में भर कर रखे गये एक क्विंटल 47 किलो गांजा मिला. 20 बोरों में जिसमें 20 किलो सौ ग्राम के 11 पॉकेट, दो किलो के साइज में 57 पॉकेट व 16 किलो गांजा बोरे से बरामद की गयी. देर रात 11 बजे मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात भभुआ बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह के समक्ष बरामद गांजे का तौल कराते हुए गांजे के साथ दोनों लेागों को हिरासत में लेकर रोहतास पुलिस नोखा थाने लेकर चली गयी. पूरी कार्रवाई के दौरान नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दारोगा डॉ.शुभेंदू कुमार व दारोगा दिवाकर कुमार का सहयोग उल्लेखनीय रहा.
शहर से पहली बार बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा
रोहतास पुलिस व कैमूर पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में शहर से पहली बार इतनी भारी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी गयी है. इससे पहले लोकल स्तर पर गांजे के साथ कई धंधेबाजों को पकड़ा गया है, लेकिन एक क्विंटल 47 किलो गांजा शहर से पहली बार पकड़ा गया है. बुधवार की सुबह यह खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी और किसी को विश्वास नहीं हुआ कि आढ़ती की संलिप्तता के साथ एक टाइल्स का मिस्त्री इस धंधे में शामिल था.
परिवार को भी नहीं पता था कि इतने बड़े पैमाने पर घर में रखा हुआ है गांजा
देर रात जब छावनी मुहल्ला स्थित टाइल्स मिस्त्री चंदन कुमार के घर पुलिस ने निशानदेही पर छापा मारा, तो मिस्त्री के घर उसकी मां, बहन, बच्चे व पत्नी सोयी हुई थी.
उन्हें पुलिस ने जगाया गया और घर में सोये चंदन को उठाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद घर के कोने में प्लास्टिक के बोरे पर नजर गयी, तो पुलिस को सफलता मिलते देर नहीं लगी. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जब घर के लोगों को बोरे में गांजा होने की बात बतायी, तो परिवार को विश्वास ही नहीं हुआ कि घर में जो बोरा रखा हुआ है उन सभी बोरों में गांजा है.
नाम से नहीं , घर से हुई पहचान
मंगलवार की रात नोखा थाना के हत्थे चढ़े कार सवार तस्करों पर सख्ती की गयी तो उस गाड़ी के चालक द्वारा बताया गया कि वह गांजे की खेप भभुआ पटेल चौक स्थित एक व्यक्ति के घर पहुंचाया है, लेकिन उसने उस व्यक्ति का नाम जानने से इनकार किया.
इसके बाद नोखा पुलिस दोनों तस्करों को लेकर भभुआ पहुंची और नगर पुलिस की मदद से पटेल चौक से अष्टभुजी चौक को जाने वाली सड़क पर निकल पड़े. लगभग 300 मीटर अंदर जाने के बाद एक जगह गांजे के काफी खाली पैकेट फेंके पाये गये. इसी आधार पर तस्कर ने आढ़ती का घर पहचान लिया, इसके बाद पुलिस द्वारा आढ़ती कृष्णा गुप्ता के घर को चारों तरफ से घेरते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ाये आढ़ती के संबंध में बताया जाता है कि वहगांजे के धंधे में काफी दिनों से लिप्त था और वह थोकमें गांजे की सप्लाइ किया करता था.
नेपाल से पटना के रास्ते यूपी व झारखंड तक पहुंचाते थे गांजा
पकड़े गये गांजा तस्करों ने पूछताछ में झारखंड के रांची, टाटा व हजारीबाग शहर में गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की़ साथ यही ग्रुप उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मुगलसराय व इलाहाबाद में भी तस्करी कर गांजा बेचता था.
ये लोग नेपाल से गांजा ला कर बिहार उत्तर प्रदेश व झारखंड में बेचने का धंधा विगत पांच वर्षों से करते रहे हैं. सासाराम के डीएसपी ने कहा कि ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुस्कृत करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा. रोहतास पुलिस की टीम में धर्मपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, शिवसागर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर थाना के एसआइ रामानुज सिंह व सम्राट सिंह थे. टीम का नेतृत्व नोखा थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement