मोहनिया (कैमूर) : भभुआ की तर्ज पर डीएम अरविंद कुमार सिंह ने मोहनिया को ग्रीन व क्लीन बनाने के लिए स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में बैठक की. बैठक में मोहनिया शहर को ग्रीन व क्लीन बनाने के लिए विचार-विमर्श किया. डीएम ने कहा कि भभुआ को सुंदर बनाने में भभुआ के लोगों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने कहा कि मोहनिया को सुंदर बनाने के लिए अधिकारी नगर पंचायत कर्मी को सहयोग करने के लिए मोहनियावासियों को हमेशा तैयार रहना होगा.
इससे पुलिस व प्रशासन के बीच बेहतर संबंध होंगे. उन्होंने शहर को सुंदर बनाने के लिए एक्शन प्लान बनाने का हवाला देते हुए कहा कि उक्त प्लान से पूरे शहर का कायाकल्प हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रीन व क्लीन सिटी को लेकर पिछले दिनों मोहनिया मे हुई सभा के लिए तारीफ भी की थी. बैठक में डीएम ने स्टेशन रोड, चांदनी चौक व स्टुवरगंज बाजार के सक के दोनों तरफ वैपर लाइट लगाने, चांदनी चौक पर दो, स्टेशन मोड के पास एक सोलर हाइ मास्ट लाइट, प्रखंड परिसर में हवाई अड्डा की तरह सुलभ शौचालय, जगजीवन मैदान में मिट्टी करण, महाराणा प्रताप कॉलेज से जीटी रोड तक पीसीसी सक निर्माण, मोहनिया शहर एरिया में लाइट की व्यवस्था व शिवपुर कॉलोनी के तरफ जानेवाले नाला का बेहतर निर्माण कराकर शिवपुर नदी तक ले जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने नाला को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश जारी किया. बैठक की अध्यक्षता अ™ोय विक्रम ने की. मौके पर एसडीएम खुर्शीद अनवर, डीएसपी सुरेश कुमार, बीडीओ जवाहर प्रसाद, सीओ अरशद अली, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा, काशी सिंह, वार्ड पार्षद अशोक लहरी, रीता देवी, आशिया खातून सहित कई लोग मौजूद रहे.