Advertisement
बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी पकड़ाये, चार बाइक बरामद
चोरी की बाइकों का बदल दिया करते थे इंजन पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर लिखा था प्रेस भभुआ (कार्यालय) : रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी के चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह के चारो सदस्य रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उक्त बाइक […]
चोरी की बाइकों का बदल दिया करते थे इंजन
पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर लिखा था प्रेस
भभुआ (कार्यालय) : रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी के चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह के चारो सदस्य रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उक्त बाइक चोर गिरोह में एक बाइक का मिस्त्री भी शामिल है. जो चोरी की गई बाइकों का इंजन बदल कर बाजार में बेचा करता था. वहीं बाइकों पर प्रेस लिख कर चलता था. ताकि किसी को कोई शक नहीं हो.
मंगलवार को एसपी हरप्रीत कौर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 अगस्त की शाम रामगढ़ पुलिस द्वारा बंदीपुर बचपन स्कूल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी.
इस दरम्यान प्रेस लिखे झारखंड नंबर की एक गाड़ी पर सुनील यादव एवं सुल्तान हजाम पकड़े गये. उनसे उक्त बाइक की कागजात मांगी गयी,तो उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो सुनील यादव के घर से एक और बाइक बरामद की गयी, जिसका नंबर बीआर 45 ई 3411 है. सुनील यादव ने बताया कि उसने वह मोटर साइकिल किशुनपुरा के जितेंद्र कुमार से 8500 में खरीदा है. जब पुलिस ने जितेंद्र कुमार के घर छापेमारी की तो वहां से भी एक दिल्ली नंबर की हीरो होंडा मोटर साइकिल बरामद की गयी. और जब जितेंद्र गुप्ता के निशानदेही पर शशिकांत सिंह बंदीपुर निवासी के घर छापेमारी की गयी तो वहां से भी एक हीरो पैशन प्रो बीआर 24 एम 3803 नंबर की गाड़ी बरामद की गयी.
वहीं जितेंद्र एवं शशिकांत को गिरफ्तार भी कर लिया गया. जितेंद्र ने पुलिस के सामने बताया कि उसके पास से बरामद हीरो होंडा स्पलेंडर गाड़ी शशिकांत ने बेचने के लिए दिया था.
साथ ही पुलिसिया पूछ ताछ में यह भी बात सामने आयी कि जितेंद्र बाइक का मिस्त्री है और वह गाड़ियों का इंजन एक दूसरे में बदल कर बेचा करता था. बीआर 24 एम 3803 पैशन प्रो बाइक की इंजन बीआर 45 ई 3411 पैशन प्रेा में लगायी गयी थी वहीं बीआर 45 ई 3411 पैशन प्रो बाइक की इंजन बीआर 24 एम 3803 पैशन प्रो गाड़ी में लगायी गई थी.
वहीं पुलिस को शक न हो एवं चकमा देने के लिए उन्होंने गाड़ी पर प्रेस लिख रखा था. एसपी ने बताया कि रामगढ़ थानेदार इरशाद आलम द्वारा इस गिरोह का उद्भेदन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement