पटना / कैमूर : कैमूर में एक कुएं से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में तीन और लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. कुएं से हुए इस दमघोटू गैस रिसाव से तीन लोग घटनास्थल पर ही मारे गये. बताया जा रहा है कि यह घटना कैमूर के देवकली गांव में घटी है.जहां कुएं से मोटर निकालने के लिये छह लोग अंदर गये. अंदर जहरीली गैस के रिसाव की वजह से तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग बेहोश हो गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुएं के भीतर लोग मोटर को खोल रहे थे. उसी वक्त गैस का रिसाव हो गया. तीन लोग तत्काल कुंए के अंदर ही गैस की चपेट में आये और तीनों की दम घुटने से मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद देवकली गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतक सभी लोग आपस में संबंधी बताये जा रहे हैं.