अब तक गिरफ्तार सभी इंट्री माफिया जुड़े थे परिवहन विभाग से
सेल्स टैक्स विभाग से जुड़ा पहला इंट्री माफिया गिरफ्तार
मोहनिया (शहर) : मोहनिया पुलिस को मंगलवार की शाम इंट्री के गोरखधंधे में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. गत 22 जुलाई से एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर चलाये जा रहे इंट्री माफियाओं के खिलाफ अभियान में पहली बार सेल्स टैक्स से जुड़े इंट्री माफिया को गिरफ्तार करने में मोहनिया पुलिस सफलता प्राप्त की.
मोहनिया एवं दुर्गावती पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए यूपी के नौबतपुर के पास से चंदौली निवासी अजय मिश्रा नामक इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया. सेल्स टैक्स विभाग से मिल कर ट्रकों को अवैध तरीके से पार कराने वाले पहले इंट्री माफिया की गिरफ्तारी कैमूर पुलिस द्वारा की गयी है. अभी तक जितने भी दस इंट्री माफियाओं की गिरफ्तारी कैमूर पुलिस द्वारा की गयी वे सभी परिवहन विभाग से जुड़े हुए थे. अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही एसपी हरप्रीत कौर को मिली वह उस इंट्री माफिया से पूछताछ के लिए तत्काल मोहनिया थाने पहुंचीं.
अजय के पास से एक लाख 25 हजार रुपये, आठ मोबाइल, तीन एटीएम, नकली बिल्टी, एक सिम कार्ड, एक कंप्यूटर व कई रजिस्टर बरामद किये गये हैं. खास बात यह कि गिरफ्तार अजय ने सेल्स टैक्स विभाग के कई ऐसे अधिकारियों के नाम बताये हैं जिनके मिलीभगत से वाणिज्यकर की चोरी कर ट्रकों को अवैध तरीके से पार कराया जाता था. पुलिसिया पूछताछ में जिन अधिकारियों के नाम सामने आये हैं, उनके खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा कर पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने में जुट गयी है.