भभुआ(कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार विचाराधीन कैदियों के लिए जेल परिसर में विशेष लोक अदालत लगाया गया. इसमें दोष स्वीकार के आधार पर चोरी के मामले में पांच माह से जेल में बंद बहादुर मुसहर को रिहा किया गया.
जेल परिसर में लगी विशेष लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह के साथ अधिवक्ता सदस्य पंकज पांडेय, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी विक्रम कुमार व लोक अदालत के विनीत कुमार तिवारी उपस्थित रहे.
वहीं लोक अदालत परिसर में उपभोक्ता फोरम से संबंधित मेगा लोक अदालत का आयोजन लोक अदालत परिसर में किया गया. इसमें कोई भी सुलहनीय वाद लंबित नहीं रहने के कारण प्रस्तुत नहीं हुआ.
मेगा लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी सब जज पंचम ओम प्रकाश सिंह व अधिवक्ता सदस्य सुरेंद्र पांडेय द्वितीय उपस्थित रहे. लोक अदालत सचिव आरसी द्विवेदी ने बताया कि बीमा से संबंधित वादों के लिये अगली लोक अदालत 22 फरवरी 14 को अदालत परिसर में लगेगी.