भभुआ (नगर) : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम अरविंद कुमार सिंह ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व नये मतदाताओं को शपथ दिलायी. इस दौरान डीएम ने सभी मतदाताओं को मत के अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इस क्रम में 19 वर्ष वाले करीब 110 मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिये गये. मौके पर डीएम, एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, डीआरडीए डायरेक्टर विवेकानंद झा, डीडीसी मदन प्रसाद सहित कई वरीय पदाधिकारी व सभी दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावा नये मतदाता उपस्थित रहे.