Advertisement
सुपरवाइजर की कमी, नहीं हो रही आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच
नौ की जगह छह सुपरवाइजर, एक लंबी छुट्टी पर, तो दूसरी बिना सूचना के गायब सदर प्रखंड क्षेत्र में 236 आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेवारी मात्र चार सुपरवाइजरों पर भभुआ (ग्रामीण) : सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए बनायी गयी नीति के तहत सीडीपीओ को 20 व सुपरवाइजरों […]
नौ की जगह छह सुपरवाइजर, एक लंबी छुट्टी पर, तो दूसरी बिना सूचना के गायब
सदर प्रखंड क्षेत्र में 236 आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेवारी मात्र चार सुपरवाइजरों पर
भभुआ (ग्रामीण) : सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए बनायी गयी नीति के तहत सीडीपीओ को 20 व सुपरवाइजरों (पर्यवेक्षिका) को 25- 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करनी है.
सदर प्रखंड व शहर मिलाकर 236 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुले और अपने क्षेत्र में सही ढ़ग से काम करे, इसके लिए सरकार के द्वारा सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गयी है. लेकिन, सदर प्रखंड की स्थिति ऐसी है कि यहां पर नियमित जांच करने के लिए नौ सुपरवाइजरों का पद बनाया गया है, पर छह सुपरवाइजर नियुक्त हैं. इसमे एक सुपरवाइजर शैल सिंह लंबी छुट्टी पर हैं और एक नीतू कुमारी का बीते फरवरी माह से विभाग को कोई पता नहीं है. जानकारी के मुताबिक, उनके द्वारा अंकित पते पर पत्राचार करने पर कोई जानकारी विभाग को प्राप्त नहीं हो पाती.
इसके अलावा सुपरवाइजर का भी अपना दर्द है. बातचीत के क्रम में सुपरवाइजरों ने बताया कि कार्यालय में काम होने की वजह से जांच करने में कठिनाई होती है. साथ ही सिर्फ 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करनी हैं. इस कारण ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र छूट जाते हैं.
क्या कहती हैं सीडीपीओ : सीडीपीओ आभा कुमारी का कहना है कि सुपरवाइजरों की कमी से जांच प्रभावित हो रही है. साथ ही दो महीने से टेक होम राशन की राशि नहीं आने से जांच मे कठिनाई हुई थी. अब टेक होम राशन आ गया है. अब जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement