लोकसभा अध्यक्ष ने की अनुश्रवण समिति की बैठक
भभुआ (नगर) : आज से 37 वर्ष पहले बाबूजी ने दुर्गावती जलाशय परियोजना की नींव रखी थी. इस वजह से दुर्गावती जलाशय परियोजना से मेरा भावनात्मक लगाव है. ये बातें गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में पहुंचीं लोक सभा अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद मीरा कुमार ने कहीं.
इसके पहले मैडम स्पीकर ने उक्त परियोजना में करीब 37 वर्षो से चली आ रही बधाओं को दूर करने व भभुआ को ग्रीन सिटी बनाने को लेकर कैमूर डीएम अरविंद कुमार सिंह की काफी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया.
इस क्रम में जिलाधिकारी ने स्पीकर को बताया कि दुर्गावती जलाशय परियोजना की बाधाएं दूर हो गई है. मई के अंत तक इस परियोजना से रोहतास व कैमूर की हजारों एकड़ किसानों की भूमि सिंचित होगी. इसको लेकर परियोजना स्थल पर युद्ध स्तर पर काम चल रहे हैं.