बैंक अकाउंट से कटेगा गैस सिलिंडर का दाम
Advertisement
अगले माह से इजी कार्ड से रसोई गैस
बैंक अकाउंट से कटेगा गैस सिलिंडर का दाम भभुआ (नगर) : अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को बिना किसी झंझट के आसानी से घर तक उपलब्ध होगा. इसके लिए न तो नंबर लगाने की जरूरत पड़ेगी और न ही एजेंसी का चक्कर लगाना पड़ेगा. यही नहीं इसके लिए उपभोक्ताओं को नगद पैसा देने की भी जरूरत […]
भभुआ (नगर) : अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को बिना किसी झंझट के आसानी से घर तक उपलब्ध होगा. इसके लिए न तो नंबर लगाने की जरूरत पड़ेगी और न ही एजेंसी का चक्कर लगाना पड़ेगा. यही नहीं इसके लिए उपभोक्ताओं को नगद पैसा देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही वेंडरों की खुशामद करनी पड़ेगी.
अगले माह से इजी गैस कार्ड की सेवा शुरू हो जाने से उपभोक्ताओं के दरवाजे पर उन्हें गैस सिलिंडर उपलब्ध हो जायेगा. यही नहीं उनके बैंक एकाउंट से सब्सिडी छोड़ कर गैस का दाम काट कर कंपनी के अकाउंट में चला जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए शहर के नागा बाबा गैस एजेंसी के मालिक मधुसूदन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि करीब 1861 उपभोक्ताओं ने इजी गैस कार्ड ले लिया है. अगले माह से मशीन आने पर इसकी शुरुआत कर दी जायेगी. शेष उपभोक्ताओं को इजी गैस कार्ड लेने के लिए प्रचार-प्रसार चल रहा है.
कैसे होगी डिलिवरी
उपभोक्ताओं को रसोई गैस सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी लगी हुई है. गाैरतलब है कि जब सभी उपभोक्ताओं को इजी गैस कार्ड का वितरण कर दिया जायेगा और उपभोक्ताओं के इजी कार्ड को उनके कंज्यूमर नंबर के माध्यम से कंप्यूटर की ऑनलाइन सेवा से जोड़ दिया जायेगा. उसके बाद गैस वितरण का काम कार्ड के माध्यम से शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए एजेंसी कर्मचारियों व वेंडरों को ट्रेंड करेगी.
ट्रेंड होने के बाद एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन वेंडरों को दी जायेगी और उपभोक्ता की लिस्ट. लिस्ट के अनुसार वेंडर डोर टू डोर जायेंगे व उपभोक्ता से कार्ड लेकर उसका नंबर मशीन में डालेंगे. इसके बाद मशीन से पता चलेगा कि उपभोक्ता को गैस सिलिंडर डिलिवर करने का टाइम आया है या नहीं. उसके बाद उपभोक्ता के डाटा के अनुसार उनको सिलिंडर उपलब्ध कराया जायेगा.
कैसे मिलेगा इजी गैस कार्ड
इजी गैस कार्ड प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने पासबुक को लेकर एजेंसी पर जाना होगा. कंप्यूटर में अपने कंज्यूमर नंबर की इंट्री करा कर उसी नंबर पर इजी गैस कार्ड का आवंटन करा होगा. इसके लिए प्रत्येक उपभोक्ता को 20 रुपये चार्ज देना पड़ेगा. यह चार्ज कार्ड के लिए देना होगा.इजी गैस कार्ड बनवा चुके उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ अगले माह से मिलना शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement