28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसियों से पासवर्ड प्राप्त कर साइबर कैफे में बन रहे आधार

भभुआ (नगर): आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद लोग जल्द से जल्द अपना आधार बनवाने की जुगत में हैं. आधार कार्ड बनवाने की बेचैनी का फायदा साइबर कैफे वाले उठा रहे हैं. आधार कार्ड बनाने के लिए नामित एजेंसियों से कोड प्राप्त कर सुविधा शुल्क के नाम पर एक कार्ड के लिए 50 से 100 […]

भभुआ (नगर): आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद लोग जल्द से जल्द अपना आधार बनवाने की जुगत में हैं. आधार कार्ड बनवाने की बेचैनी का फायदा साइबर कैफे वाले उठा रहे हैं. आधार कार्ड बनाने के लिए नामित एजेंसियों से कोड प्राप्त कर सुविधा शुल्क के नाम पर एक कार्ड के लिए 50 से 100 रुपये वसूल जा रहे हैं, जबकि सरकार के निर्देशानुसार आधार पंजीकरण बिल्कुल नि:शुल्क है और इसके लिए सरकार द्वारा नामित एजेंसियों को प्रति कार्ड 40 रुपये का भुगतान किया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी द्वारा कोड प्राप्त करनेवालों को गांवों में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाना है.

लेकिन, इस नियम की अनदेखी जारी है. न ही जिला प्रशासन व न ही संबंधित विभाग इस दिशा में कोई कार्रवाई कर रहा है. इससे अनावश्यक लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही हैं. यही नहीं आधार कार्ड में त्रुटि सहित इससे जुड़े कार्य के लिए सरकार ने राशि का निर्धारण भी किया है, लेकिन संबंधित एजेंसियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से साइबर कैफे संचालक भी बहती गंगा में डुबकी लगा रहे हैं.सरकार ने तय की है रेट एक ओर सरकार द्वारा आधार कार्ड नि:शुल्क बनाये जाने का निर्देश है, वहीं बायोमीटरिक डाटा अपडेट के लिए 15 रुपये, कार्ड में गलती सुधार के लिए 15 रुपये, आधार संबंधी कोई जानकारी लेने के लिए पांच रुपये, आधार कार्ड गुम होने की स्थिति में नया कार्ड प्राप्त करने के लिए 10 रुपये, वहीं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी बदले जाने के लिए पांच रुपये की दर निर्धारित की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां एक ओर आधार कार्ड के लिए 50 से 100 रुपये तक वसूले जा रहे हैं.

वहीं मामूली त्रुटियों के लिए भी निर्धारित रेट के बावजूद साइबर कैफे संचालकों द्वारा मनमाना पैसा लिया जा रहा है.जिले में मात्र नौ आधार केंद्रविभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में मात्र नौ आधार केंद्र स्थापित हैं. लेकिन, शहर ही नहीं अब तो ग्रामीण इलाकों तक साइबर कैफे में आधार कार्ड बनाये जाने का बोर्ड खुलेआम दिखायी पड़ रहा है.प्रखंड मुख्यालयों में आधार कार्ड बनाने की योजना हुई फ्लॉप शुरुआती दिनों में जहां आधार कार्ड बनाने को लेकर जिला प्रशासन सहित नामित एजेंसियों ने काम में काफी रुचि दिखायी. आधार कार्ड को लेकर जगह-जगह कैंप लगाये गये. लेकिन, समय बीतने के साथ ही इस काम के प्रति सुस्ती दिखाई देने लगी. सभी प्रखंड मुख्यालयों में कैंप आयोजित कर आधार कार्ड बनाये जाने की योजना भी फ्लॉप हो गयी. मजबूरन लोग एक्स्ट्रा पैसे खर्च कर साइबर कैफे पर ही आधार कार्ड बनवाने को मजबूर हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें