36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉल्ट में फंसी शहर की बिजली व्यवस्था

सरकार हर जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की कवायद में लगी हुई है, लेकिन लोकल स्तर पर विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही व जर्जर तार व ओवरलोडिंग के चलते मात्र 14 से 15 घंटे ही बिजली शहर को मिल रही है. भभुआ (सदर) : बिजली सप्लाइ में गड़बड़ी व लोकल फाॅल्ट इन दिनों लोगों के […]

सरकार हर जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की कवायद में लगी हुई है, लेकिन लोकल स्तर पर विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही व जर्जर तार व ओवरलोडिंग के चलते मात्र 14 से 15 घंटे ही बिजली शहर को मिल रही है.
भभुआ (सदर) : बिजली सप्लाइ में गड़बड़ी व लोकल फाॅल्ट इन दिनों लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. बिजली आती नहीं है कि बिना आंधी-हवा के तुरंत फाॅल्ट आ जाता है और पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था ठप पड़ जाती है. वैसे तो विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शहर में 21 से 23 घंटे बिजली को सप्लाइ की जा रही है. लेकिन, अगल शहरवासियों से पूछे तो लोकल फाॅल्ट और जर्जर तार की वजह से मात्र 14 से 15 घंटे ही बिजली नसीब हो रही है वह भी किस्तों में.
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के कार्य करने के तौर तरीकों से लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की दोपहर दो बजे अचानक बिजली गुल हो गयी, जब विद्युत विभाग के अधिकारी से इस संबंध में बात की गयी तो पता चला कि हाइटेंशन लाइन में जर्जर वायर के चलते फाॅल्ट आ गया है. हालांकि, कुछ ही देर बाद पुन: बिजली आ गयी. ऐसा दो बजे से 2.40 बजे तक करीब तीन से चार बार बिजली आती और जाती रही. अब इसमें खास बात यह कि न आंधी चली और न हवा फिर इतने फाॅल्ट आखिर आ कहां से रहे हैं.
टोका व जर्जर तार परेशानी के मूल कारण
शहरवासी इन दिनों लोकल फाॅल्ट की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या का मूल कारण टोका फंसाना और जर्जर तार हैं. विद्युत विभाग के अधिकारियों का भी मानना है कि टोका व जर्जर तार की वजह से लोकल फाॅल्ट हो रहे हैं, लेकिन इन कवायदों के बीच विभाग के अधिकारी विशेष कार्रवाई नहीं करते.
विद्युत चोरी करनेवाले एकता चौक व पटेल चौक जैसे व्यस्तम चौराहों पर लगे ट्रांसफॉर्मर से भी टोका फंसाने से गुरेज नहीं करते. 2014 सितंबर महीने के बाद से शहर में लगे सर्विस वायर नहीं बदले गये हैं जर्जर तार की वजह से 24 घंटे में करीब 50 से अधिक लोकल फाॅल्ट हो रहे हैं. अब इस समस्या से वैसे उपभोक्ता जूझ रहे जो प्रत्येक महीने बिजली के बिल को जमा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें