28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के लिए बनाये गये चेकपोस्ट बेकार

कैमूर जिले में छह जगहों पर बनाये गये हैं चेकपोस्ट चेकपोस्ट रहने लायक नहीं सुविधाओं का टोटा भभुआ (कार्यालय) : यूपी से बिहार में शराब की तस्करी को रोकने वतस्करों को पकड़ने के लिए यूपी-बिहार को जोड़‍ने वाले कैमूर जिले में छह मार्ग पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं, लेकिन शराब तस्करी को रोकने के लिए […]

कैमूर जिले में छह जगहों पर बनाये गये हैं चेकपोस्ट
चेकपोस्ट रहने लायक नहीं सुविधाओं का टोटा
भभुआ (कार्यालय) : यूपी से बिहार में शराब की तस्करी को रोकने वतस्करों को पकड़ने के लिए यूपी-बिहार को जोड़‍ने वाले कैमूर जिले में छह मार्ग पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं, लेकिन शराब तस्करी को रोकने के लिए बना चेकपोस्ट सिर्फ खानापूर्ति है. चेकपोस्ट पूरी तरह बेकार हैं. इसके कारण चेकपोस्ट के औचित्य पर ही सवाल खड़ा हो गया है. इसका खुलासा गुरुवार को एसपी के थानेदारो के साथ मीटिंग में उजागर हुआ.
एसपी की मिटिंग में सीमावर्ती थाना क्षेत्र के थानेदारों ने बताया कि चेकपोस्ट पर 24 घंटे पुलिस बल को तैनात रखना है, लेकिन जो चेकपोस्ट बनाया गया है. वह रहने लायक नहीं है. कमरा काफी छोटा है, वहीं चेकपोस्ट पर पानी या शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण वहां 24 घंटे पुलिसबल रखना मुश्किल है. वहीं शराबबंदी पर कार्रवाई के लिए जो अतिरिक्त गाड़ी मिली है उसके तेल व किराया का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस शिकायत के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने सभी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर फोटो के साथ व जांच रिपोर्ट देने का आदेश डीएसपी प्रशिक्षु गौरव पांडेय को दिया है
वहीं बैठक में एसपी ने कांडों के निष्पादन, कुर्की जप्ती, संपत्ति जब्ती का टारगेट सभी थानाध्यक्षों को दिया है और कहा कि क्राइम मीटिंग में टारगेट पूरा नहीं होने पर थानाध्यक्षों व अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि कैमूर में अधौरा, चांद, दुर्गावती, रामगढ़ में दो जगह और नुआंव में चेकपोस्ट बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें