28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर विवाहिता को जलाया

भगवानपुर (कैमूर) : दहेज के दानवों ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की एक विवाहिता को दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया. इससे पीड़िता बुरी तरह से जल गयी. घटना के बाद विवाहिता के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. […]

भगवानपुर (कैमूर) : दहेज के दानवों ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की एक विवाहिता को दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया. इससे पीड़िता बुरी तरह से जल गयी.

घटना के बाद विवाहिता के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. मामले को लेकर घटना की जानकारी पर पहुंचे विवाहिता के भाई अजरुन बिंद द्वारा भगवानपुर थाने में विवाहिता के पति टुन्नू बिंद, ससुर मुराहु बिंद व सास पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के मुरसिया की निवासी विवाहिता की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी टून्नू बिंद से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. शादी की शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन कुछ दिनों बाद विवाहिता राधिका के ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग कर सताया जाने लगा. दहेज की मांग विवाहिता के मायके वालों द्वारा पूरी नहीं किये जाने पर शुक्रवार की संध्या विवाहिता के शरीर पर तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पीड़िता को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये वाराणसी रेफर कर दिया. इस संबंध में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें