Advertisement
सैयदराजा से धनेछा तक एनएच-दो पर लगा जाम
कर्मनाशा : उत्तर प्रदेश कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वर रविवार की अपराह्न तीन बजे अचानक फेल हो गया. इससे आउट टू आउट यानी उत्तर प्रदेश से होकर दूसरे राज्यों में जानेवाले मालवाहक वाहनों का इंटरनेट से बहती बनाना बंद हो गया. इससे एनएच दो पर मालवाहक वाहनों का चक्का थम गया और धीरे धीरे वाहनों […]
कर्मनाशा : उत्तर प्रदेश कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वर रविवार की अपराह्न तीन बजे अचानक फेल हो गया. इससे आउट टू आउट यानी उत्तर प्रदेश से होकर दूसरे राज्यों में जानेवाले मालवाहक वाहनों का इंटरनेट से बहती बनाना बंद हो गया.
इससे एनएच दो पर मालवाहक वाहनों का चक्का थम गया और धीरे धीरे वाहनों का लंबा जाम एनएच दो पर सोमवार को सैयदराजा से लेकर धनेछा दुर्गावती तक लग गया. इस प्रचंड गरमी में एनएच दो पर भीषण जाम लग जाने से यात्री, मरीज सहित अन्य लोग परेशान रहे. बताते चलें कि रविवार को दिन में करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश कॉमर्शियल टैक्स विभाग का सर्वर अचानक फेल हो गया, जिससे वाहनों का आउट टू आउट बहती बनना बंद हो गया. परिणाम स्वरूप एनएच दो पर वाहनो की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी.
सोमवार की सुबह तक वाहनों का जाम सैयदराजा से लेकर बिहार सीमा में धनेछा तक पहुंच गया.हालांकि, वाहनों का जाम एक ही लेन में लगा था. लेकिन, कहीं-कहीं दूसरे लेन पर छोटे-बड़े वाहनों के घुस जाने से जाम की गंभीर समस्या बनी रही. हालांकि, सोमवार की सुबह से बहती बनना शुरू हो गया. लेकिन, सरवर डाउन रहने से बहुत कम वाहनों की ही बहती बन पा रही थी.
गौरतलब है कि माल लदे वाहन इंटरनेट से बहती बनाकर ही आगे के लिए रवाना होते हैं बहती नहीं रहने पर वाणिज्य कर अधिकारी कहीं भी वाहनों को रोककर कागजात की जांच करते हैं और पकड़े जाने पर चालकों को पेनाल्टी के साथ टैक्स देना पड़ता है. इससे ट्रक चालक बहती बनवाकर ही गंतव्य को रवाना होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement