24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर में बुधवार की पूरी रात लुटेरों का उत्पात

वारदात. घर में लूटपाट से लेकर राहगीरों के साथ छिनतई भी भभुआ (कार्यालय) : बुधवार की रात भगवानपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लुटेरों के एक गिरोह पूरी रात लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देता रहा. वहीं भगवानपुर पुलिस भी उन्हें घेरने में पूरी रात जुटी रही. लेकिन, सारे लुटेरे चार जगहों […]

वारदात. घर में लूटपाट से लेकर राहगीरों के साथ छिनतई भी
भभुआ (कार्यालय) : बुधवार की रात भगवानपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लुटेरों के एक गिरोह पूरी रात लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देता रहा. वहीं भगवानपुर पुलिस भी उन्हें घेरने में पूरी रात जुटी रही. लेकिन, सारे लुटेरे चार जगहों पर नकद रुपये, जेवरात व मोबाइल लूट कर फरार हो गये.
पहली घटना
पढ़ौती-औरगांई रोड पर मारपीट कर रुपये छीने
भभुआ-भगवानपुर पथ से जुड़े लिंक रोड पढौती-ओरगांई पथ पर नगेंद्र पांडेय से लूटपाट हुई.नगेंद्र पांडेय पैदल पढौती से अपने गांव ओरगांई जा रहे थे इसी बीच करीब साढ़े आठ बजे उक्त पथ पर सुनसान जगह पर लुटेरों ने लाठी से मार कर नगेंद्र पांडेय को बुरी तरह जख्मी कर दिया और उनसे मोबाइल फाेन व एक हजार रुपये छीन लिये.
आनन-फानन में उन्हें जख्मी हालत में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. उनके सिर में गंभीर चोट हैं व उनका हाथ भी टूट गया.
दूसरी घटना
बाइक सवार दो युवकों को पीटा, छीने रुपये
भभुआ-भगवानपुर रोड पर मरची के पास रात में घात लगा कर बैठे लुटेरों ने पिहरा गांव से बाइक से लौटरहे भगवानपुर के राजकुमार गुप्ता व उनके ही गांव के नीरज दूबे को लाठी से मार कर बाइक सहित गिरा दिया.
बाइक से गिरने के बाद राजकुमार की बुरी तरह पिटाई कर सात हजार नकद व मोबाइल फोन छीन लिये. लुटेरों की पिटाई से राजकुमार भी जख्मी हो गये. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल,भभुआ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.
तीसरी घटना
घरवालों को बंधक बना कर लूटे कीमती सामान
तीसरी लूटपाट भभुआ-भगवानपुर रोड पर राजपुर मोड़ के पास मसहीं निवासी राजन पांडेय के घर में हुई.लुटेरे हथियार के साथ राजन पांडेय के घर में घुसे व हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और उनके घर से 12 हजार पांच सौ रुपये नकद, सोने की चेन, सोने की नथिया, दो पायल, मोबाइल लूटने के साथ साथ एक महिला एवं एक लड़की को बंधक बना कर अपने साथ लेते गये, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस द्वारा घेरे जाने के कारण दो किलोमीटर की दूरी पर दोनों महिलाओं को मुक्त कर दिया.
चौथी घटना
घर में कुछ नहीं मिला तो ले गये आलू-प्याज
गोबरछ में चंद्रशेखर साह के घर का दरवाजा तोड़ कर अंजाम देना चाहा, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला तो घर से प्याज और आलू लेकर चलते बने. एक पर एक चार जगह घटनाओं को लेकर सकते में आयी भगवानपुर पुलिस लगातार लुटेरों तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रही है.
सभी लुटेरों की हो चुकी है पहचान : लुटेरों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हरप्रीत कौर, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें