Advertisement
जो कार देगा, उसी से करूंगी अपने बेटे की शादी
भभुआ (सदर) : एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से तीन साल तक उसका यौन शोषण किया. बाद में जब युवक की पुलिस में उसके मृत पिता की जगह सिपाही की नौकरी लगी, तो उसने युवती के साथ शादी से साफ इंकार कर गया. हद तो तब हो गयी जब उक्त युवक […]
भभुआ (सदर) : एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से तीन साल तक उसका यौन शोषण किया. बाद में जब युवक की पुलिस में उसके मृत पिता की जगह सिपाही की नौकरी लगी, तो उसने युवती के साथ शादी से साफ इंकार कर गया. हद तो तब हो गयी जब उक्त युवक की मां जो सबकुछ जानती थी, उसने अपना इरादा बदलते हुए कही कि मारुति कार देने वाले से ही वह अपने सिपाही बेटे की शादी करेगी. यह घटना भभुआ शहर की ही बतायी जाती है.
यौन शोषण की शिकार हुई युवती ने महिला थाने में युवक और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. वह भभुआ शहर में 2012 से अपने भाई के साथ रह कर पढ़ाई कर रही है. उसने बताया कि वह 2012 में जब शहर के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज में 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी, उस दौरान उसके घर दूर के रिश्तेदार और चांद थाना के दुल्ही गांव के पिंटू कुमार का आना जाना होने लगा. इसी दौरान वह उसे प्रलोभन देने लगा कि उसको नौकरी बहुत जल्द सिपाही में लगने वाली है और वह उससे शादी करना चाहता है.
15 दिसंबर 2013 को अचानक पिंटू उसके घर आया उस दिन घर में उसका भाई नहीं था. घर में आते ही उसने उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये, जो आगे भी जारी रहा. इस दौरान युवक ने अपनी मां पन्ना कुंवर को भी भभुआ लाकर उससे मिलवाया और युवक की मां ने भी दोनों की शादी का रजामंदी दे दी. पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2015 में युवक की पिता की जगह सिपाही में नौकरी लग गयी. सिपाही बनने के बाद 20 मार्च 2016 को युवक ने युवती को सूचित किया कि वह अब उससे शादी नहीं करेगा.
युवक के इनकार से सन्न युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण वाले युवक की मां से गुहार लगायी, लेकिन मां ने भी स्पष्ट कह दिया कि जो उसे मारुति कार देगा, उसी से अपने बेटे की शादी करेगी. जब दोनों स्तर से सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले पिंटू कुमार राम व उसकी मां पन्ना कुंवर पर मामला दर्ज कराया. महिला थाने की थानाध्यक्ष सरोज सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement