24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के बाद मैट्रिक में भी चैनपुर के बच्चों का दबदबा

434 अंक के साथ चैनपुर का प्रमोद जिला टॉपर अनुराग कुशवाहा व रवि पांडेय भी टॉप टेन में चैनपुर : बीते दो दिन चैनपुर प्रखंड के लिए किसी ख्वाब से कम नहीं हैं. इस सपने को पहले तो क्षेत्र की लड़कियों ने उसके बाद लड़कों ने साकार कर दिखाया. पहले इंटरमीडिएट कला का रिजल्ट आया, […]

434 अंक के साथ चैनपुर का प्रमोद जिला टॉपर
अनुराग कुशवाहा व रवि पांडेय भी टॉप टेन में
चैनपुर : बीते दो दिन चैनपुर प्रखंड के लिए किसी ख्वाब से कम नहीं हैं. इस सपने को पहले तो क्षेत्र की लड़कियों ने उसके बाद लड़कों ने साकार कर दिखाया. पहले इंटरमीडिएट कला का रिजल्ट आया, जिसमें चैनपुर की तीन लड़कियों ने जिले के टॉपर्स में पहले स्थान तीसरे स्थान तक कब्जा जमाया. इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद रविवार को जैसे ही मैट्रिक का परिणाम आया, पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया. बेहद साधारण परिवार के तीनों छात्रों (प्रमोद, अनुराग व रवि) ने अपने माता-पिता के नाम के साथ-साथ चैनपुर प्रखंड का भी नाम जिले में रोशन कर दिया है.
कैमूर जिला के टॉपर प्रमोद कुमार संत साबिर उच्च विद्यालय के छात्र है. वह चैनपुर के एक गरीब मजदूर मोहन चौधरी का बेटा है. गरीबी के बीच सीमित संसाधनों में भी अपने बच्चे को पढ़ाने का हौसला रखनेवाले मोहन चौधरी ने बेटे की इस कामयाबी को उसके लगन व मेहनत का नतीजा बताया है.
वहीं उसकी मां राधिका देवी ने बेटे को आशीष देते हुए कहा कि दिन रात मेहनत करेंगे, लेकिन अपने बेटे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे. प्रमोद ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु को दिया और बताया कि वो इंजीनियर बनकर अपने मां-पिताजी के सपने को पूरा करना चाहता हूं
गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, चैनपुर के छात्र बिड्डी के अनुराग कुशवाहा व चैनपुर के रवि पांडेय ने जिले के टॉप टेन में सातवां व आठवां स्थान प्राप्त किया है. 421 नंबरों के साथ सातवां स्थान प्राप्त करनेवाले अनुराग के पिता ओमप्रकाश सिंह व माता सरोज देवी ने बताया कि उनके बेटे ने उनका सीना चौड़ा कर दिया. रवि पांडेय के पिता बृजमोहन पांडेय ने अपने बेटे की इस कामयाबी के बाद उसे इंजीनियर बनाना चाहते हैं. गांधी स्मारक के एक और छात्र कुंदन कुमार ने प्रखंड में चौथा स्थान प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें