36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिदिन इस पुल से गुजरते है हजारों छोटे-बड़े वाहन

समय रहते मरम्मत नहीं की गयी, तो बंद हो सकता है आवागमन रामपुर : कैमूर को रोहतास से जोड़नेवाली दुर्गावती नदी पर बने पुल में दरार पड़ गयी है. समय रहते पुल की मरम्मत नहीं की गयी तो किसी भी समय आवागमन बंद हो सकता है. बरसात के दिनों में पुल पर पानी के जलजमाव […]

समय रहते मरम्मत नहीं की गयी, तो बंद हो सकता है आवागमन
रामपुर : कैमूर को रोहतास से जोड़नेवाली दुर्गावती नदी पर बने पुल में दरार पड़ गयी है. समय रहते पुल की मरम्मत नहीं की गयी तो किसी भी समय आवागमन बंद हो सकता है. बरसात के दिनों में पुल पर पानी के जलजमाव से झील सा नजारा बन जाता है. उभरे दरार में पानी भर जाते है. इस पुल का उद्घाटन 1971 में किया गया था. पुल के नीचे दुर्गावती नदी बहती है. पुल 200 मीटर लंबा है और तीन फाॅल बनाये गये हैं.
पांच दशक पूर्व बना पुल : रामपुर प्रखंड से 12 किमी की दूरी पर सबार के दुर्गावती नदी से रोहतास के चेनारी जाने के लिए इस पुल का निर्माण पांच दशक पूर्व सिंचाई विभाग के द्वारा किया गया था. इस पुल के निर्माण से दो जिलों का मिलान हो गया. दूरियां कम हो गयीं. आवागमन में काफी सुविधा मिली. कैमूर से रोहतास जाने के लिए हजारों लोगो इस पुल का प्रतिदिन उपयोग करते हैं.
बड़ी संख्या में आते-जाते है छोटे-बड़े व भारी वाहन : इस पुल का निर्माण सिंचाई विभाग के वाहनों के आने-जाने के लिए किया गया था. लेकिन, बाद में इस पर सभी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो गया. पुल का निर्माण होने के बाद कई वर्षों तक भारी वाहन नहीं जाते थे. इस दौरान छोटी गाड़ियां ही आया-जाया करती थीं. अब तो छोटी गाड़ियों के अलावा भारी वाहन भी आने-जाने लगे.
क्या कहते हैं लोग : मुन्ना चौधरी व विपिन जायसवाल के अलावा इस पुल से गुजरने वाले कई यात्रियों व राहगीरों ने बताया कि इस पुल पर कुल प्वाइंट्स पर दरार पड़ गयी है, जो लगातार भारी वाहन के परिचालन से बढ़ती ही जा रही है. यदि इस पुल की मरम्मत सिंचाई विभाग या पीडब्लूडी द्वारा समय रहते नहीं करायी गयी, तो इस पुल की हालत बिगड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें