Advertisement
बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर पलटा, चालक की हालत गंभीर
चालक को डॉक्टर ने किया वाराणसी रेफर भभुआ (सदर) : भभुआ-बेलाव-कुदरा सड़क के तीन मुहाने पर बुधवार को निर्माण सामग्री लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर बाइक सवार को बचाने में बीच सड़क पर ही पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से उसका चालक उसके नीचे आ गया और दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर […]
चालक को डॉक्टर ने किया वाराणसी रेफर
भभुआ (सदर) : भभुआ-बेलाव-कुदरा सड़क के तीन मुहाने पर बुधवार को निर्माण सामग्री लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर बाइक सवार को बचाने में बीच सड़क पर ही पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से उसका चालक उसके नीचे आ गया और दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
मोकरी गांव का ह्दया विंद गांव के ही नारद सिंह का ट्रैक्टर चलाता है. बुधवार को सिकरा कॉलोनी से निर्माण सामग्री ट्रैक्टर पर लाद कर वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान तीन मुहाने पर बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गय और ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया.
दोपहर हुई इस दुर्घटना के दौरान अचानक अफरातफरी मच गयी और लोग ट्रैक्टर चालक को निकालने के प्रयास में जुट गये. किसी प्रकार से ट्रैक्टर में फंसे चालक को लोगों ने निकालते हुए तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, लेकिन चालक के शरीर से काफी खून निकल जाने व चिंताजनक हालत होने के चलते उसे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रेम राजन ने वाराणसी रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement