Advertisement
दो ट्रकों की टक्कर, चालक की गयी जान
नौबतपुर चेकपोस्ट के पास हुई दुर्घटना कर्मनाशा : उत्तरप्रदेश व बिहार सीमा क्षेत्र के चेकपोस्ट नौबतपुर के पास सोमवार को एनएच दो पर गिट्टी लदे ट्रक में एक ट्रक की पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में ट्रकों के परखच्चे उड़ गये व टक्कर मारनेवाले ट्रक चालक फहीम अहमद (40) केबिन में बुरी तरह […]
नौबतपुर चेकपोस्ट के पास हुई दुर्घटना
कर्मनाशा : उत्तरप्रदेश व बिहार सीमा क्षेत्र के चेकपोस्ट नौबतपुर के पास सोमवार को एनएच दो पर गिट्टी लदे ट्रक में एक ट्रक की पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में ट्रकों के परखच्चे उड़ गये व टक्कर मारनेवाले ट्रक चालक फहीम अहमद (40) केबिन में बुरी तरह से फंस गया. सूचना पाकर सैय्यदराजा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ट्रक के केबिन में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर चंदौली स्थित अस्पताल में भरती कराया. इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी.
नौटौर बिजनौर निवासी ट्रक चालक फहीम ट्रक (एचआर 47 ए 6208) पर चावल लोड कर बिहार की तरफ जा रहा था. ट्रक अभी चेकपोस्ट के समीप ही पहुंचा था कि बिहार की तरफ से एक बालू लदे ट्रक के गलत लेने में आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने गिट्टी लोड कर बिहार की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना के बाद गिट्टी लदा ट्रक बिहार की तरफ भाग निकला.
चावल लदे ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चंदौली भेज दिया. ट्रक चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement