Advertisement
विदेशी पिस्टल व राइफल के साथ चार गिरफ्तार, दो भागे
सोमवार को नगर थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अवैध हथियार व गोलियों के साथ चार लोगों को धर दबोचा गया. कार्रवाई के दौरान दो लोग मौके से भाग निकले. भभुआ (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस […]
सोमवार को नगर थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अवैध हथियार व गोलियों के साथ चार लोगों को धर दबोचा गया. कार्रवाई के दौरान दो लोग मौके से भाग निकले.
भभुआ (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान समाहरणालय के सामने से अवैध पिस्टल (मेड इन ब्राजील) व दो राइफलों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने इन लोगों के पास से नाइन एमएम के 12 व 315 की 21 गोलियों के साथ एक चाकू, चार मोबाइल फोन व यूपी 65 बीएन 1818 नंबर की एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है. पकड़ाये लोगों में दीवान शौकत खां, सज्जन खां व सैफ अली चैनपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के बताये जाते हैं, जबकि एक बालाजी नाम का व्यक्ति बेलावं का निवासी है.
नगर थाना में बरामद हथियारों व गोलियों के साथ पकड़ाये चारों लोगों को पेश करते हुई एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सोमवार की दोहपर शहर का अतिक्रमण हटवाने के दौरान सूचना मिली थी कि समाहरणालय में हो रहे मदुरना पहाड़ी के टेंडर में भय व बाधा उत्पन्न करने के लिए कुछ लोग समाहरणालय के सामने खड़ी स्कॉर्पियो में विदेशी पिस्टल व राइफल के साथ बैठे हुए हैं. सूचना पर एसपी हरप्रीत कौर व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया.
पुलिस ने सूचना के आधार पर समाहरणालय के सामने से स्कॉर्पियों में बैठे सभी लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि बरामद हथियारों में एक विदेशी पिस्टल जो ब्राजील निर्मित है. इसके अलावा अन्य हथियारों में एक राइफल शौकत खां के नाम से जारी किया हुआ है, जबकि एक अन्य बरामद राइफल भी अवैध है.
वहीं इनके पास से राइफल में लगी 315 के तीन-तीन गोलियों के अलावा पेटी में रखीं 15 गोलियां व नाइन एमएम पिस्टल में लगने वाली 12 गोलियां बरामद हुई हैं, जबकि पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल व एक चाकू जब्त किया है. एसपी ने अवैध हथियार व गोलियों के साथ पकड़ाये सभी लोगों को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement