सदर अस्पाताल में किया गया युवकों का इलाज
भभुआ (सदर) : जोश व अल्हड़पन में बाइक सवार तीन युवक सोमवार की सुबह सड़क पर जा रही एक अन्य बाइक से आगे निकलने की होड़ मे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना क्षेत्र के बहुअन गांव के रहनेवाले रंग बहादुर कुमार, प्रमोद कुमार व सुनील कुमार बाइक पर सवार होकर अपने गांव से भभुआ आ रहे थे.
इसी दौरान गांव के पास आगे जा रहे एक बाइक सवार को देख बाइक चला रहे प्रमोद ने आगे निकलना चाहा. आगे निकलने की होड़ में जलालपुर मोड़ के पास उन यूवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी और तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद तीनों युवकों को इलाज के लिए राहगीरों ने सदर अस्पताल भेजा.