36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में भी नहीं बन सका क्लास रूम

मामला बहेरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का स्कूल के निरीक्षण में दिखीं गड़बड़ियां भभुआ (नगर) : स्कूल भवन व अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण में सरकार पैसे बहा रही है, ताकि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में भवन की कमी आड़े नहीं आये. लेकिन, इस काम के लिए जिन्हें जिम्मेवारी सौंपी जा रही है. वे […]

मामला बहेरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का
स्कूल के निरीक्षण में दिखीं गड़बड़ियां
भभुआ (नगर) : स्कूल भवन व अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण में सरकार पैसे बहा रही है, ताकि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में भवन की कमी आड़े नहीं आये. लेकिन, इस काम के लिए जिन्हें जिम्मेवारी सौंपी जा रही है. वे इसे धरातल पर उतारने में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे.
डीएम ने भी इस मद के रुपये निकाल लेने व स्कूल भवन या अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं करानेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर रुपये की वसूली का निर्देश दिया है. कई जगहों पर निर्माण कार्य में काफी अनियमितता भी बरती गयी है. इसी दौरान गुरुवार को में डीपीओ स्थापना देवविंद कुमार ने सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, बहेरी का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय के भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस स्कूल में टू प्लस वन के लिए अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण वर्ष 2011 से स्कूल के शिक्षक दिलेश्वर राम द्वारा कराया जा रहा है.
निरीक्षण में पता चला कि अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गयी है. डीपीओ ने बताया की अब तक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराया गया है. वहीं नवनिर्मित विद्यालय के सभी कमरों में ताला लगाया गया था, जिस कारण भवन के अंदर के निर्माण कार्य की जांच नहीं की जा सकी. भवन के बाहरी दीवार की मात्र एक लेयर पेंटिंग करा कर गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अंतिम भुगतान निर्गत करा लिया गया है.
इस बारे में जब प्रधानाध्यापक गुरुचरण सिंह से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते. वर्ष 2011 में चयनित योजना के वर्ष 2016 तक पूरा नहीं होने पर डीपीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें