Advertisement
912 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर
पुसौली : पंचायत चुनाव के तहत चौथे चरण में कुदरा प्रखंड में आज मतदान होना है. अंतिम दिन उम्मीदवारों ने चोरी-चुपके मतदाताओं से संपर्क किया. कुदरा प्रखंड में मुखिया पद के लिए 201, सरपंच पद के लिए 82, पंचायत समिति पद के लिए 130, वार्ड सदस्य पद के लिए 390 व पंच पद के लिए […]
पुसौली : पंचायत चुनाव के तहत चौथे चरण में कुदरा प्रखंड में आज मतदान होना है. अंतिम दिन उम्मीदवारों ने चोरी-चुपके मतदाताओं से संपर्क किया. कुदरा प्रखंड में मुखिया पद के लिए 201, सरपंच पद के लिए 82, पंचायत समिति पद के लिए 130, वार्ड सदस्य पद के लिए 390 व पंच पद के लिए 109 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने प्रखंड के सभी गांवों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मतदान के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की.साथ ही सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाने की रणनीति बनायी.
आयोग ने जारी किये 11 वैकल्पिक पहचानपत्र : जिनके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है, वे आयोग द्वारा जारी 11 वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर वोटिंग कर सकते हैं. इन वैकल्पिक पहचान पत्रों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, फोटो युक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉब कार्ड, बीमा स्मार्ट कार्ड और पेंशन दस्तावेज शामिल हैं.
आयोग ने पीठासीन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मतदाताओं के नाम और फोटो का मिलान अवश्य करें.
प्रशासनिक तैयारी पूरी: राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरीं कर ली गयी हैं. पंचायत चुनाव में इवीएम की जगह पहले की तरह परची का ही इस्तेमाल होगा. पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चौथे चरण में कुदरा प्रखंड के लिए छह मई शुक्रवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे
पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाताओं को छह-छह मतपत्र मिलेंगे. इसके माध्यम सेमतदाता वार्ड समिति के सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच व जिला पार्षद के सदस्य पद के लिए वोट डालेंगे.
कुदरा प्रखंड के कुल 104208 मतदाता हैं, जो 912 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें महिला मतदाता 48263 है, तो पुरुष मतदाता 55945 हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement