Advertisement
”उसी को वोट देंगे भइया, जिसको सब देंगे”
मतदाताओं के उल्टे जवाब से नहीं हो पा रहा वोटों का हिसाब-किताब पुसौली : इन दिनों पूरा प्रखंड कड़ी धूप व तेज हवा से हलकान है. ऐसे में चुनावी मंजर सुस्त नजर आ रहा है. इसी बीच मतदाताओं की चुप्पी ने भी प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में वोट का गणित भी सही […]
मतदाताओं के उल्टे जवाब से नहीं हो पा रहा वोटों का हिसाब-किताब
पुसौली : इन दिनों पूरा प्रखंड कड़ी धूप व तेज हवा से हलकान है. ऐसे में चुनावी मंजर सुस्त नजर आ रहा है. इसी बीच मतदाताओं की चुप्पी ने भी प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में वोट का गणित भी सही से बैठ नहीं पा रहा. प्रत्याशी जहां मतदाताओं के भाव टटोलने में लगे हैं, वहीं वोटर अपने काम में मगन हैं.
मतदाता अपने रुख को पूरी तरह जाहिर भी नहीं कर रहे. ऐसे में इनकी चुप्पी प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रही है. पंचायत चुनाव का पहला चरण रविवार को संपन्न हो गया. अब कुदरा प्रखंड में छह मई को चुनाव होना है. इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. ज्यादातर ग्रामीण इसी काम में लगे हैं. कई बार तो प्रत्याशी खलिहान पर ही पहुंच जाते हैं. किसान व मजदूर मतदाताओं को जाति, क्षेत्र व गांव-टोले के नाम पर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.
इनमें से चाहे जो दावं लग जाये, जरूरत तो वोटों की है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि कोई भी वोटर खुल कर यह नहीं कहता कि वह उनको ही वोट देगा. प्रत्याशियों द्वारा लगातार खंगाले जाने के बावजूद वोटरों पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. अजगरा गांव के सोहन नामक छोटे किसान से मुलाकात होती है पूछने पर ‘किसको वोट दीजिएगा भैया. जवाब मिला ‘सब जिसको देंगे उसी को दे देंगे’ इस चुनाव में कोई भी वोटर सीधा जवाब नहीं दे रहा. हर सवाल का जवाब जरूर देता है, लेकिन ऐसा टेढ़ा कि आप उसे सुलझाने में ही चक्कर खा जाएंगे. पुसौली बाजार में शहिद स्थान है. सारे लोग शाम को जुटते हैं, तो पुसौली के करीब आसपास की तीन पंचायतों की चुनाव पर चर्चा होती है कि किसका पलड़ा भारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement