भभुआ (नगर) : पिछले एक सप्ताह से पड़ रही ठंड गुरुवार को चरम पर पहुंच गयी. गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री रहा. जिले के रामगढ़, भगवानपुर एवं अधौरा प्रखंडों के अलावा अन्य प्रखंडों में सुबह के 10 बजे तक भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए.
घने कोहरे के कारण वाहन कछुए की गति से चला. शहर के वार्ड 12 की निवासी शिक्षिका शीला देवी, वार्ड सात की गीता सिन्हा, दमयंती देवी, नीलम सिंह आदि ने बताया कि ठंड से काफी परेशानी हो रही है. इधर, जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोहरे के कारण वाहनों की चाल काफी धीमी रही.
व्यवसाय पर भी पड़ रहा बुरा असर
कड़कड़ाती ठंड के कारण जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के बाजारों में व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. मुख्यालय के ऊन एवं रेडिमेड व्यवसायी गोपाल जायसवाल, उत्सव रेडिमेड गार्मेटस के प्रोपराइटर अमित कुमार, साईं वस्त्रलय के प्रोपराइटर अंजनी सिंह सहित अन्य व्यवसायियों की मानें तो ठंड की वजह से विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से हाट बाजार करने वाले ग्राहकों की चहलकदमी कम दिखी.