Advertisement
प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के समय बदले
भभुआ(नगर) : भीषण गरमी व लू के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी रामाशंकर सिंह ने जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. धूप की वजह से अब बच्चों को स्कूल के समय में बदलाव होने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. स्कूलों के संचालन का समय वर्ग एक से […]
भभुआ(नगर) : भीषण गरमी व लू के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी रामाशंकर सिंह ने जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. धूप की वजह से अब बच्चों को स्कूल के समय में बदलाव होने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
स्कूलों के संचालन का समय वर्ग एक से पांच तक के लिए सुबह छह बजे से 10 बजे तक किया गया है. वहीं वर्ग छह से आठ तक के लिए कक्षाओं का संचालन सुबह छह बजे से 11 बजे तक होगा.
प्रभारी जिलाधिकारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि आपदा व प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव द्वारा यह पत्र प्राप्त हुआ है कि लू व गरमी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावे आवश्यकतानुसार निर्धारित गरमी की छुट्टी के पहले अपने स्तर से निर्णय लेकर स्कूलों में गरमीकी छुट्टी कर सकते हैं. प्रभारी डीएम ने बताया कि आगामी 24 मई से स्कूलों में गरमी की छुट्टी होनी है, पर इस भीषण गरमी को देखते हुए स्कूलों के निर्धारित समय से पहले छुट्टी करने पर भी विचार किया जायेगा.
गौरतलब है कि इन दिनों 10 बजे के बाद ही गरम पछुआ हवा व चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. स्कूल से घर लौटते समय बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. प्रभारी जिलाधिकारी के इस निर्णय के बाद स्कूली बच्चों को काफी राहत मिलने वाली है. वहीं हाइस्कूलों की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में सभी विद्यालय मॉर्निग किये जाने के बाद सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित किये जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement