27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“आठ करोड़ से होगा जीटी रोड की लेनों का पुनर्निर्माण

मोहनिया (सदर) : जीटी रोड पर उसरी के पास स्थित समेकित चेकपोस्ट के संपर्क पथ की 13 लेनों के र्जजर होने के कारण चेकपोस्ट पर धूल उड़ने व जाम के साथ आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब बहुत जल्द इससे राहत मिलने वाली है. पांच दिन पहले पटना में मोहनिया चेकपोस्ट के […]

मोहनिया (सदर) : जीटी रोड पर उसरी के पास स्थित समेकित चेकपोस्ट के संपर्क पथ की 13 लेनों के र्जजर होने के कारण चेकपोस्ट पर धूल उड़ने व जाम के साथ आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अब बहुत जल्द इससे राहत मिलने वाली है. पांच दिन पहले पटना में मोहनिया चेकपोस्ट के जिर्णोद्धार के लिए हुई वरीय अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि चेकपोस्ट पर 13 एप्रोच रोड (लेनों) का पुर्नर्निमाण कराया जायेगा. इसके लिए करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन सभी13 एप्रोच (लेन) सड़कों की पीसीसी ढलाई करायी जायेगी. साथ ही दो लेनों के बीच डिवाइडर की भी उंचाई बढ़ाई जायेगी. गौरतलब है कि लेनों के खराब होने से उड़नेवाली धूल ने चेकपोस्ट अधिकारियों व कर्मियों सहित पास-पड़ोस के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. लेकिन, अब इससे जल्द ही निजात मिलने की संभावना है.
विगत 7 अप्रैल को पटना में हुई वरीय पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समेकित चेकपोस्ट के क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड के साथ दो लेनों के बीच बने डिवाइडर की ऊंचाई को भी बढ़ाया जायेगा. एप्रोच रोड की ढलाई कराने व डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने में आठ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. हालांकि इसको लेकर चालू वर्ष के फरवरी माह में वाणिज्यकर आयुक्त-सह- प्रधान सचिव (पटना) ने जिलाधिकारी को पत्र लिख आदेश दिया था, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल, कोचस स्थित डेहरी ऑन सोन रोहतास) को सात मार्च 2016 को पत्र लिख आदेश दिया है. इस चेकपोस्ट के उत्तर मे 10 व दक्षिण में तीन एप्रोच लेन हैं.
ग्रामीणों व ट्रकचालकों को मिलेगी राहत
गौरतलब है कि चेकपोस्ट पर एप्रोच लेनों के जर्जर होने के कारण वहां उड़ने वाली धूल से एक तरफ चेकपोस्ट के आसपास के के लोग विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. वहीं आसपास की खेती योग्य जमीन भी बंजर होती जा रही है. यही नहीं एप्रोच रोड के जर्जर होने के कारण आये दिन उससे होकर गुजरनेवाले ट्रको के गुल्ले टुट जाते थे या तकनीकी खराबी आ जाती थी, जिससे चेकपोस्ट पर अक्सर जाम लगा रहता था. विभाग के लेनों के पुनर्निमाण के निर्णय से स्थानीय लोगों सहित उस रास्ते से गुजरने वाले ट्रक चालकों व अन्य वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी.
चेकपोस्ट से कितना मिलता है राजस्व
मोहनिया में नेशनल हाइवे दो पर स्थित इस समेकित चेकपोस्ट से विभाग को साल में दस करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है. बिहार का यह पहला ऐसा चेकपोस्ट है, जहां से सबसे अधिक वाहनों का आवागमन होता है.
क्या कहते हैं एक्जीक्यूटिव इंजीनियर
पटना में वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में शामिल कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल, कोचस) भोगेंद्र मंडल ने बताया कि डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया था. उसने सेल टैक्स को भेज दिया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. अप्रैल के बाद काम शुरू करने की योजना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें