पहाड़ी क्षेत्रों सहित विभिन्न पिकनिक स्थलों पर जश्न का माहौल, उमड़ी भीड़
भभुआ (प्रभात खबर टोली) : नववर्ष यानी पहली तारीख को लेकर बुधवार को पूरी आस्था व जश्न के बीच कैमूर वासियों ने नये साल 2014 का स्वागत किया. इसको लेकर अहले सुबह से ही लोगों ने अपने परिवारों के अलावे दोस्तों, नाते-रिश्तेदारों को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
इसके पश्चात नववर्ष को लेकर हजारों की संख्या में जिलेवासियों ने माता मुण्डेश्वरी धाम सहित अन्य आस्था के केंद्रों पर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर नववर्ष मंगलमय होने की कामना की.
जश्न का दिखा नजारा
जिले के युवा किशोर व बच्चे भी नये साल को नये अंदाज में मनाने में पीछे नहीं रहे. इसको लेकर युवाओं की टोलियां जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावे विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर अपने-अपने सुलभ साधनों से पहुंचे, जहां जश्न का नजारा देखते ही बन रहा था.
इस बीच विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर युवाओं की टोलियों के बीच कहीं लिट्टी-चोखा, तो कही नॉन वेज पका कर मौज मस्ती करने में लोग लगे रहे. भभुआ प्रतिनिधि के अनुसार, हजारों की संख्या में लोगों ने नववर्ष को लेकर शहर के इकलौते सिटी पार्क स्थित आमंत्रण रेस्टोरेंट, होटल कुबेर, हवाई अड्डा मैदान, सुअरा नदी के समीप मैदान के अलावे कई पिकनिक स्पॉटों पर पहुंच कर लोगों ने मौज मस्ती की.
मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, नववर्ष की पहली तारीख को नये अंदाज में मनाने के लिए मुख्यालय सहित अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने मोहनिया स्थित एमपी कॉलेज प्रांगण के अलावा मुठानी व दुर्गावती लाइन होटलों पर पिकनिक मना कर नववर्ष मनाया. इसके अलावे जिले के चैनपुर, अधौरा, रामगढ़, नुआंव, रामपुर, चांद, कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लोग उत्साह के साथ नववर्ष मनाये.