कर्मनाशा (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेक्षाडीह गांव में बुधवार की रात्रि दो बजे 30 वर्षीय विवाहिता विषाक्त पदार्थ खाने से गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी. सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस गंभीर रूप से बीमार विवाहिता के पीएचसी दुर्गावती में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनक्षाडिह गांव निवासी विवाहिता गीता राय (30 वर्ष) बुधवार की रात्रि दो बजे अचानक किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ खा लिया. थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी.
सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बीमार विवाहिता को पीएचसी में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.