पिकनिक स्पॉटों पर रहेगी खास नजर
भभुआ (नगर) : नव वर्ष के आगमन पर पहली जनवरी के जश्न को लेकर जिला मुख्यालय में होटल सहित कई रेस्टोरेंट पूरी तरह से तैयार हैं. शहर के होटल कुबेर में नववर्ष का जश्न मनाने वाले लोगों के लिए खासा इंतजाम किये गये हैं. यहां युवाओं से लेकर परिवार के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने वालों की संख्या काफी अधिक है. इसके अलावा शहर का इकलौता सिटी पार्क में आमंत्रण रेस्टोरेंट भी लोगों के लिए तैयार हैं.
सुरक्षा के खास इंतजाम
आरक्षी अधीक्षक रत्नमणी संजीव ने बताया कि नव वर्ष को लेकर जिले के तेल्हाड़ कुंड, मुंडेश्वरी धाम, जगदहवा डैम सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. शहर में लगातार पैट्रोलिंग की जायेगी. सभी जगहों के लिए दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा मोहनिया की सड़कों पर लगातार पैट्रोलिंग की जायेगी.