प्रिंट रेट से अधिक पर बेचा जा रहा कोल्ड ड्रिंक्स – दुकानदारों की मनमानी चरम पर, ग्राहक बने असहाय भभुआ(सदर). शहर मे इन दिनो शीतल पेय विक्रय करने वाले दुकानदार उपभोक्ताओं से फ्रिज मे रखकर दिये जा रहे कोल्ड ड्रिंक का एम आर पी से अधिक मूल्य की वसूली कर रहे है इसके लिए उपभोक्ताओं द्वारा बोले जाने पर दुकानदार द्वारा फ्रिज मे रखने के कारण होने वाली बिजली के खपत का हवाला दिया जाता है इस प्रकार दुकानदारो द्वारा प्रति बोतल एक रूपये अधिक लिए जाने से प्रतिदिन हजारो रूपये बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओ से उगाही कर ली जा रही है गर्मी के मौसम मे प्राय: देखा जाता है कि प्यास बुझाने के लिए लोगो द्वारा अनेक वस्तुओं का उपयोग किया जाता है इसमे से सबसे ज्यादा चलन बाजार मे बंद बोतलो मे मिलने वाले विभिन्न कंपनीयों के मिलने वाले कोलड्रिंक का होता है जिसमे कंपनीयों के द्वारा पहले से मूल्य निर्धारीत कर उसे बोतलो के उपर प्रिंट कर दिया जाता है वस्तु विनिमय अधिनियम एक्ट के तहत यह अधिकार किसी को नही होता है कि प्रिंट रेट से अधिक पर किसी वस्तु को बिक्रय करे लेकिन यह आश्चर्य की बात ही कही जायेगी कि उपभोक्ताओं के हक मे बने इस कानून को शहर सहित पुरे जिले मे दुकानदारों द्वारा खुलेयाम उलंधन किया जा रहा है और यह हैरानी की बात ही कही जायेगी की प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी मिलने के बाद भी कोई कार्यवाई करने मे अक्षम साबित हो रही है स्थानिय कलेक्ट्रेट कार्यालय मे खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का आंफिस भी कार्यरत है लेकिन ऑफिस खोलकार ही इनके अधिकारी व कर्मचारी ने अपने कर्त्वयों की इतिश्री कर रखी है जबकि बेचारे आम उपभेाक्ता दुकानदारों द्वारा बिजली बिल का हल्ला बना लूटने का मजबूर है.
BREAKING NEWS
प्रिंट रेट से अधिक पर बेचा जा रहा कोल्ड ड्रक्सिं
प्रिंट रेट से अधिक पर बेचा जा रहा कोल्ड ड्रिंक्स – दुकानदारों की मनमानी चरम पर, ग्राहक बने असहाय भभुआ(सदर). शहर मे इन दिनो शीतल पेय विक्रय करने वाले दुकानदार उपभोक्ताओं से फ्रिज मे रखकर दिये जा रहे कोल्ड ड्रिंक का एम आर पी से अधिक मूल्य की वसूली कर रहे है इसके लिए उपभोक्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement