24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11अप्रैल को मनेगा कस्तूरबा दिवस

11अप्रैल को मनेगा कस्तूरबा दिवस भभुआ (नगर). आगामी 11 अप्रैल को जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कस्तूरबा दिवस मनाया जायेगा. गौरतलब है कि 11 अप्रैल, 1869 को कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ था. कस्तूरबा दिवस के मौके पर उक्त विद्यालय में कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. स्कूल के वाॅर्डेन व शिक्षकों […]

11अप्रैल को मनेगा कस्तूरबा दिवस भभुआ (नगर). आगामी 11 अप्रैल को जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कस्तूरबा दिवस मनाया जायेगा. गौरतलब है कि 11 अप्रैल, 1869 को कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ था. कस्तूरबा दिवस के मौके पर उक्त विद्यालय में कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. स्कूल के वाॅर्डेन व शिक्षकों द्वारा इस मौके पर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जायेगा. इसके अलावा स्कूल मे पेंटिंग, क्विज, कहानी व कविता लेखन, खेलकूद, गायन व वादन आदि का कार्यक्रम होंगे. इस दिन आठवीं पास बच्चियों को विदाई देने के लिए एक समारोह भी होगा. साथ ही इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के पूर्व छात्राओं को भी इस कार्यक्रम के लिए बुलाया जायेगा.10 अप्रैल तक होगी चुनाव में लगाये गये कर्मचारियों की जांच भभुआ (नगर). पंचायत आम निर्वाचन 2016 में प्रतिनियुक्त कर्मचारी जो अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए चुनाव कार्य में नहीं लगाये जाने के लिए आवेदन दिये हैं, उनका मेडिकल जांच आगामी 10 अप्रैल तक होगी. इसके लिए एक मेडिकल टीम भी बनायी गयी है, जो उक्त कर्मचारियों की जांच करेगी. यह जांच समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में होगी. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मेडिकल की अर्जी लगाने वाले कर्मचारियों की पूरी गहनता के साथ जांच की जायेगी. मेडिकल टीम द्वारा उन्हें अगर फिट घोषित किया जाता है, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें