Advertisement
डीइओ ऑफिस में हंगामा
शिक्षिका की पुन: बहाली नहीं होने पर होगी तालाबंदी भभुआ (नगर) : गुरुवार की दोपहर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अचानक नेताजी द्वारा किये गये हंगामे से पूरे शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी मच गयी. राजद के महासचिव भोला यादव निलंबित शिक्षिका को बहाल करने का मामला लेकर डीइओ रामराज प्रसाद से मिलने पहुंचे […]
शिक्षिका की पुन: बहाली नहीं होने पर होगी तालाबंदी
भभुआ (नगर) : गुरुवार की दोपहर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अचानक नेताजी द्वारा किये गये हंगामे से पूरे शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी मच गयी. राजद के महासचिव भोला यादव निलंबित शिक्षिका को बहाल करने का मामला लेकर डीइओ रामराज प्रसाद से मिलने पहुंचे थे.
मगर, डीइओ ऑफिस में ही विभाग के लिपिक के साथ इस मामले को लेकर नेताजी की गर्मागर्म बहस होने लगी. इसके कारण काफी देर तक वहां गहमागहमी बनी रही.
इस संबंध में पूछे जाने पर राजद के महासचिव भोला यादव ने बताया कि चैनपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय, बडीहा की सहायक शिक्षिका रनीता कुमारी द्वारा विद्यालय का सारा प्रभार वरीय शिक्षिका को दिये जाने के बावजूद उन्हें निलंबन से मुक्त नहीं किया जा रहा है और अनावश्यक रूप से उक्त महिला शिक्षिका को विभाग का चक्कर लगवाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि स्कूल में वरीय शिक्षिका को प्रभार नहीं दिये जाने के कारण उन्हें निलंबित किया गया था. उसके बाद उक्त शिक्षिका द्वारा विद्यालय का सारा प्रभार वरीय शिक्षिका को दिया जा चुका है.
इसके बाद चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस मामले में अपनी अनुशंसा किये जाने के बावजूद विभाग के लिपिक द्वारा अनावश्यक रूप से बहाना बना कर शिक्षिका को दौड़ाया जा रहा है. इस मामले में जब मैं डीइओ से बातचीत कर रहा था, तो लिपिक द्वारा अनावश्यक शब्दों का प्रयोग किया गया. राजद के महासचिव ने बताया कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त शिक्षिका की बहाली नहीं की जाती है, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना देकर जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
इस दौरान उनके साथ सुरेंद्र यादव और सर्वजीत सिंह भी थे. इस संबंध में डीइओ ने कहा कि शिक्षिका द्वारा प्रभार दिये जाने के बाद निलंबन तोड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही शिक्षिका को निलंबन मुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement