भभुआ में बिजली सुधार के लिए पायलट योजना
बिल वसूल करने की बनी योजना
भभुआ (नगर) : बिजली आपूर्ति के लिए भभुआ को पायलट शहर घोषित किया गया है. लंबे समय से बिजली की किल्लत से परेशान भभुआवासियों को अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. पिछले दिनों बिजली विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम अरविंद कुमार सिंह एवं उपस्थित अभियंताओं को कहा था कि बिजली आपूर्ति के लिए भभुआ को सरकार ने प्रयोग के तौर पर चुना है.
इस संबंध में डीएम ने बताया कि 10 मेगावाट बिजली की उपलब्धता पर भी भभुआ शहर को 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि शहर के जिस क्षेत्र से बिजली बिल नहीं मिलेगा या कम राजस्व मिलेगा उस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कम होगी. वहीं, राजस्व नहीं मिलने पर बिजली काट दी जायेगी.