36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अक्तूबर 2015 को एसपी ने सैप जवानों के बैरक में मारा था छापा

मोहनिया स्थित चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल पुराना है. इसको लेकर कई बार कार्रवाई, हंगामा व तोड़फोड़ हो चुकी है. एसपी हरप्रीत कौर ने ही कई बार चेकपोस्ट पर छापेमारी कर अवैध वसूली का खुलासा किया था. बुधवार को हुई कार्रवाई ने इस खेल पर अपनी मुहर लगा दी. मोहनिया (सदर/नगर) : मोहनिया समेकित […]

मोहनिया स्थित चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल पुराना है. इसको लेकर कई बार कार्रवाई, हंगामा व तोड़फोड़ हो चुकी है. एसपी हरप्रीत कौर ने ही कई बार चेकपोस्ट पर छापेमारी कर अवैध वसूली का खुलासा किया था. बुधवार को हुई कार्रवाई ने इस खेल पर अपनी मुहर लगा दी.
मोहनिया (सदर/नगर) : मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल कोई नया नहीं है. नया सिर्फ इतना है कि चेकपोस्ट पर छापेमारी कर निगरानी की टीम ने वसूले गये बड़ी मात्रा में अवैध रुपये को जब्त किया है. कुछ वर्ष पहले निगरानी की टीम ने ही मोहनिया में कार्यरत कररोपण पदाधिकारी मुनीष खां को कामता सिंहासन होटल से लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.
यही नहीं पांच अक्तूबर 2015 को एसपी हरप्रीत कौर ने सैप जवानों के बैरक में छापा मार कर अवैध वसूली के छह लाख 38 हजार रुपये को बरामद किया था. इस मामले में एसपी के निर्देश पर मोहनिया थाने में अवैध वसूली करनेवाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. साथ ही 32 सैप जवानों को बरखास्त करने के लिए एसपी ने अनुशंसा भी की थी.
इसके अलावा चेकपोस्ट पर अवैध वसूली व सरकारी राजस्व को चूना लगाने का मामला एसपी हरप्रीत कौर द्वारा कई बार उठाया गया और इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को की गयी थी. परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने स्वयं ही एक हजार ओवर लोडेड ट्रकों को जीटी रोड पर पकड़ा था और उसमें भी परिवहन विभाग की मिलीभगत सामने आयी थी.
कैमूर एसपी के तौर पर 10 दिनों के लिए प्रभार लिए आइपीएस शिवदीप लांडे ने भी अपने प्रभार के दौरान चेकपोस्ट से गुजरने वाली ट्रकों की कुल संख्या एक महीने में कितनी है, इसकी मांग डीएसपी मोहनिया से की थी. सूत्रों की मानें तो प्रभारी एसपी शिवदीप लांडे ने भी समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर सरकारी राजस्व को चूना लगाये जाने व अवैध वसूली किये जाने की रिपोर्ट विभाग को दी थी. मंगलवार को निगरानी की टीम द्वारा की गयी छापेमारी ने चेकपोस्ट पर चल रहे अवैध वसूली के खेल पर अपना मुहर लगा दिया.
डीटीओ के आवास पर घंटों छापेमारी
उधर, निगरानी की एक टीम ने उसी वक्त सुबह करीब आठ बजे ही जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अनिमेष कुमार के मोहनिया के स्वास्तिक होटल के परिसर स्थित आवास पर छापा मारा. डीटीओ यहां किराये के आवास में रहते हैं. छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने उनके आवास से आठ एटीएम कार्ड व 15 हजार रुपये जब्त किये. तीन एटीएम कार्ड निष्क्रिय पाये गये.
यहां करीब साढ़े तीन घंटे तक निगरानी के डीएसपी तारिणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. श्री यादव ने बताया कि डीटीओ के आवास से आठ एटीएम कार्ड व 15 हजार रुपये के अलावा और कुछ नहीं मिला है. यहां से निगरानी की टीम डीटीओ अनिमेष कुमार व उनके रसोइये चंदन कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर छापेमारी के लिए परिवहन कार्यालय, भभुआ रवाना हो गयी.
38 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी
बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे निगरानी की तीन टीमों ने एक साथ मोहनिया में तीन जगहों पर छापेमारी शुरू की. तीनों टीमों को मिला कर निगरानी के कुल 38 सदस्य टीम में शामिल रहे. तीनों टीमों द्वारा मोहनिया में एमवीआइ आवास, डीटीओ आवास व समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर एक साथ छापेमारी की गयी. एमवीआइ आवास पर डीएसपी विजय कुमार श्रीवास्तव, डीटीओ आवास पर डीएसपी तारिणी प्रसाद यादव व समेकित चेकपोस्ट, मोहनिया पर डीएसपी अमृष कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. साढ़े 11 बजे डीटीओ व एमवीआइ आवास पर छापेमारी समाप्त होने के बाद दोनों डीएसपी विजय कुमार श्रीवास्तव व तारिणी प्रसाद यादव की टीमों ने संयुक्त रूप से डीटीओ अनिमेष कुमार के साथ परिवहन कार्यालय,
भभुआ में छापेमारी की. लगभग एक बजे परिवहन कार्यालय में छापेमारी समाप्त होने के बाद छापेमार दल डीटीओ को लेकर मोहनिया चेकपोस्ट पर चला गया. वहां पर डीटीओ से कुछ देर पूछताछ करने के बाद उक्त दोनों टीमें डीटीओ को हिरासत में लेकर पटना रवाना हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें